25 July 2025
BY: Aaj Tak AUto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लगातार अपडेट कर रही है.
Photo: Marutisuzuki.com
अब नई Maruti XL6 में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग (6 Airbags) दिए जा रहे हैं. यानी ये सुविधा अब आपको कार के सभी (बेस-टू-टॉप) वेरिएंट में मिलेगी.
Photo: Nexaexperience.com
इस नए फीचर अपडेट के बाद ये कार और भी सेफ हो गई है. साथ ही कार की कीमत में भी तकरीबन 0.8 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है.
Photo: Nexaexperience.com
बता दें कि, इससे पहले XL6 के सभी वेरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग मिलते थें. हालांकि कंपनी ने इस अपडेट के बाद कीमतों का खुलासा नहीं किया है.
Photo: Nexaexperience.com
इससे पहले कार की कीमत 11.83 लाख रुपये से लेकर 14.83 लाख रुपये के बीच थी. 0.8% के हिसाब से कार की कीमत में तकरीबन 9,500 रुपये से लेकर 12,000 रुपये का इजाफा हो सकता है.
Photo: Nexaexperience.com
ये कार पहले की तरह 1.5 लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो 103 एचपी की पावर और 137 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
Photo: Nexaexperience.com
इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये 6-सीटर प्रीमियम कार बेस जेटा ट्रिम के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
Photo: Nexaexperience.com
कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), थ्री-प्वाइंटेड सीट-बेल्ट, EBD के साथ ABS, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम उपलब्ध है.
Photo: Nexaexperience.com
माइलेज के मामले में भी ये कार शानदार है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20.97 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26.32 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Nexaexperience.com
Maruti XL6 के फ्रंट-रो में वेंटिलेटेड सीट की सुविधा दी गई है. वहीं सेकंड और थर्ड-रो में कैप्टन सीट दिया जाता है.
Photo: Nexaexperience.com