34KM का माइलेज, कीमत महज 4.80 लाख! मारुति का धमाका

Maruti Tour H1 

25 June 2023

By: Aajtak.in

मारुति सुजुकी ने फ्लीट सेग्मेंट में अपनी नई कार Maruti Tour H1 को लॉन्च किया है.

ये हैचबैक कार मूल रूप से कंपनी की सबसे किफायती मॉडल Alto K10 पर ही बेस्ड है.

कंपनी ने इस किफायती कार की शुरुआती कीमत 4.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. 

Maruti Tour H1 को कंपनी ने पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी पेश किया है.

Maruti Tour H1 के सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.70 लाख रुपये तय की गई है.

कंपनी का दावा है कि पेट्रोल वेरिएंट 24.60 किमी/लीटर और एस-सीएनजी वेरिएंट 34.46 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देता है.