मारुति-हुंडई और टाटा... सबकी हालत खराब! Mahindra ने पकड़ी रफ्तार

2 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

बीता जून देश के ऑटो सेक्टर के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. इस महीने देश की दिग्गज कार कंपनियां मारुति सुजुकी, हुंडई और यहां तक टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री तेजी से गिरी है.

जून में दिग्गज बेहाल

हालांकि कार निर्माताओं ने इस गिरावट के पीछे जियो पॉलिटिकल कारण बता रहे हैं. वजह जो भी हो लेकिन दिग्गजों की धीमी होती रफ्तार चिंता का विषय है. 

क्या है गिरावट की वजह

तो आइये देखें बीते जून में किसी कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं?

देखें बेस्ट सेलिंग ब्रांड्स की लिस्ट

किआ इंडिया ने बीते जून में कुल 20,625 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जून में बेचे गए 21,300 यूनिट के मुकाबले 3.17% कम है.

20,625 यूनिट

Kia India

टोयोटा ने जून में कुल 28,869 यूनिट की बिक्री की है. जिसमें 26,453 यूनिट डोमेस्टिक मार्केट में और 2,416 कारों को एक्सपोर्ट किया गया है. पिछले साल जून में 27,474 कारों की बिक्री हुई थी.

28,869 यूनिट

Toyota

टाटा मोटर्स चौथे पायदान पर रही है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 37,083 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में बेचे गए 43,524 यूनिट के मुकाबले 14.8% कम है.

37,083 यूनिट

Tata Motors

हुंडई तीसरे पोजिशन पर है. जून में कंपनी ने कुल 44,024 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में बेचे गए 50,103 यूनिट के मुकाबले 12% कम है.

44,024 यूनिट

Hyundai 

महिंद्रा ने टाटा-हुंडई को पछाड़ते हुए नंबर 2 की पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने 47,306 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल जून में बेचे गए 40,022 यूनिट के मुकाबले 18% ज्यादा है.

47,306 यूनिट

Mahindra 

नंबर 1 कार कंपनी मारुति ने घरेलू बाजार में कुल 1,18,906 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल जून में बेचे गए 1,37,160 यूनिट के मुकाबले 13.31% कम है.

1,18,906 यूनिट

Maruti Suzuki