New Swift

नया इंजन... 40Km का माइलेज! देखें नई SWIFT का जबरदस्त लुक

AT SVG latest 1

27 October 2023

BY: Aaj Tak Auto

Maruti Suzuki Swift Strong Hybrid amp 2

मारुति सुजुकी की मशहूर हैचबैक कार Maruti Swift अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. लंबे समय से इस कार को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है.

Maruti Swift

ser

इस बार जापान की राजधानी टोक्यो में चल रहे जापान मोबिलिटी शो में पैरेंट कंपनी सुजुकी ने नेक्स्ट जेनरेशन Suzuki Swift को पेश किया है. इस कार में कंपनी ने एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं. 

ser

ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी SWIFT नेक्स्ट जेनरेशन में Z-सीरीज़ इंजन देखने को मिलेगा, 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर वाले इस इंजन का कोडनेम 'Z12' है.

ignis blue

बताया जा रहा है कि, कंपनी इसी इंजन का इस्तेमाल भविष्य में अपनी कुछ अन्य कारों जैसे इग्निस, सेलेरियो इत्यादि में भी कर सकती है. मौजूदा Swift में कंपनी 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर K-सीरीज का इंजन देती है. 

sgf

हालांकि अभी कंपनी की तरफ से माइलेज फिगर को लेकर कोई दावा नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये कार तकरीबन 35 से 40 किमी तक का माइलेज देगी. 

kj 2

Suzuki Swift का ये नया मॉडल हाइब्रिड वेरिएंट है और इससे बेहतर माइलेज की उम्मीद की जा सकती है. मौजूदा Swift का पेट्रोल मॉडल 22 किमी और CNG वेरिएंट 30 किमी तक का माइलेज देता है. 

swe 1

डिज़ाइन में बदलाव की बात करें तो फोर्थ जेनरेशन Swift में नए ब्लैक ग्रिल के साथ इसके फ्रंट में कैमरा दिया गया है. इसके अलावा L-शेप डे टाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हेडलैंप इसके फ्रंट को और बेहतर बनाते हैं.

sw

जिस कार को पेश किया गया था, उसे कंपनी ने ब्लू-ब्लैक डुअल टोन पेंट स्कीम से सजाया है. जो कि इस हैचबैक को थोड़ा स्पोर्टी लुक प्रदान करती है. हालांकि डायमेंशन और डिज़ाइन काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही है.

swft

इसमें नए डिजाइन डुअल-टोन अलॉय व्हील दिया गया है, इसके अलावा डोर हैंडल को कंपनी ने बदल कर पहले की तरफ पारंपरिक पोजिशन पर रख दिया है, जो कि मौजूदा मॉडल में उपर की तरफ मिलता है. 

hr 5

इसमें राउंड शेप में फ्यूल फिलर कैप और पार्ट LED टेललैंप दिया गया है. कार के पिछले बंपर को हेक्सागोनल शेप दिया गया है. कंपनी ने इस कार को कॉन्सेप्ट के तौर पर पेश किया है, लेकिन ये काफी हद तक प्रोडक्शन रेडी नज़र आ रही है.

कार के भीतर स्पेस में कोई ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलता है, हालांकि कंपनी ने इसके इंटीरियर को नए फीचर्स से सजाने की कोशिश जरूरी की है.

नई स्विफट का इंटीरियर काफी हद तक मौजूदा Baleno से मिलता-जुलता है और इसमें फ्री-स्टैंडिग ट्चस्क्री इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है. 

इसमें आपको मारुति का पारंपरिक स्टीयरिंग व्हील मिलता है जो कि पैडल-शिफ्टर्स के साथ आता है. इसके अलावा AC वेंट्स के लिए टोगल स्विच दिए गए हैं. 

नई स्विफ्ट में एक बड़ा बदलाव ये किया गया है, इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ही फ्रंट सीट के लिए आर्म-रेस्ट भी मिलता है. 

SWIFT के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल में कंपनी सेफ्टी को भी बेहतर बनाने की कोशिश की है, ये कार एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स से लैस है. 

इस कार में मल्टीपल एयरबैग दिए जाएंगे, हालांकि इनकी संख्या के बारे में इस कार के लॉन्च के समय बताया जाएगा. मौजूदा मॉडल में बतौर स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग मिलता है.