21 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की छवि हमेशा से ही एक किफायती और बज़ट कार कंपनी की रही है.
मारुति सुजुकी ने पिछले 4 दशकों से बाजार में एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश किया है. लेकिन एक आइडियल सिटी फैमिली कार के तौर पर Swift की डिमांड सबसे अलग है.
साल 2005 में मारुति ने पहली बार Maruti Swift को घरेलू बाजार में लॉन्च किया था. पिछले 20 सालों में इस कार के 30 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.
कंपनी ने इसके सेकंड जेनरेशन को 2011 में लॉन्च किया, इसके बाद थर्ड जेनरेशन मॉडल को 2018 में बाजार में उतारा गया.
पिछले साल के आखिर में कंपनी ने इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को बड़े बदलाव के साथ 6.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.
हर जेनरेशन के साथ मारुति स्विफ्ट और बेहतर होती गई. इस समय ये कार हैचबैक सेग्मेंट में तकरीबन 31 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है.
नए मारुति स्विफ्ट में कंपनी ने बिल्कुल नया 1.2 लीटर की क्षमता का 'Z' सीरीज इंजन दिया है. जो 82hp की पावर और 112Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मारुति स्विफ्ट पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25.72 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 32.85 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
स्विफ्ट में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ फ्लोटिंग 9-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर आर्कमिस ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
इसके अलावा सुजुकी कनेक्ट के जरिए 40 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स, रियर एसी वेंट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप आदि मिलता है.
सेफ़्टी के तौर पर इसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर के साथ रियरव्यू कैमरा, स्पीड सेंसर, थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट दिया गया है.
इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर इसे और भी सेफ बनाते हैं.