5.99 लाख कीमत... 30Km का माइलेज! इस छोटी कार सबको पछाड़ा, 2 लाख लोगों ने खरीदा

24 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

बीता साल 2023 देश के ऑटो सेक्टर के लिए काफी बेहतर रहा है, इस दौरान जहां बाजार में कई नए मॉडलों ने एंट्री की वहीं कारों की बिक्री भी शानदार रही. 

अब साल 2023 में बेचे गए वाहनों की बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं, और ऑटो पंडित की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले साल मारुति की लोकप्रिय हैचबैक Swift ने बाजी मारी है. 

महज 5.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और CNG वेरिएंट में 30Km तक का माइलेज देने वाली इस कार को सबसे ज्यादा खरीदार मिले हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने साल 2023 में मारुति स्विफ्ट के कुल 2,03,469 यूनिट्स की बिक्री की है, इस आंकड़े के साथ ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. आगे देखें लिस्ट- 

1- Maruti Swift

मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर देश की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इसके 201301 यूनिट्स की बिक्री की है. इसकी कीमत 5.54 लाख से शुरू होती है.

2- Maruti Wagon R

मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो तीसरी बेस्ट सेलर रही है. इसके कुल 1,93,989 यूनिट्स की बिक्री की गई है. इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है.

3- Maruti Baleno

मारुति सुजुकी की एसयूवी ब्रेजा चौथे पायदान पर रही है, इसके कुल 1,70,588 यूनिट्स की बिक्री की गई है. इस SUV की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है.

4- Maruti Brezza

देश की सबसे सुरक्षित एसयूवी टाटा नेक्सॉन पांचवे नंबर पर रही. कंपनी ने इसके कुल 1,70,311 यूनिट्स की बिक्री की है. इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये है. 

5- Tata Nexon