maruti jimny ampITG 1738648656619

3.5 साल की वेटिंग... बंद करनी पड़ी बुकिंग! जापान में Maruti की इस कार ने मचाया बवाल

AT SVG latest 1

4 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

maruti jimny launch ampITG 1732087738637

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने साल 2023 के ऑटो एक्सपो में अपनी नई Maruti Jimny के फाइव-डोर वर्जन को भारतीय बाजार में पेश किया था.

Jimny 2ITG 1732087081890

इस SUV ने बाजार में आते ही महिंद्रा थार के प्रतिद्वंदी के तौर पर खूब सुर्खियां बटोरी. लेकिन बिक्री के मामले में ये एसयूवी इंडियन मार्केट में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सकी.

बीते दिनों सुजुकी मोटर कॉर्प ने Maruti Jimny को जापान में लॉन्च किया है. इस एसयूवी को जापानी बाजार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है जो कि उम्मीद से भी ज्यादा है.

kv 1ITG-1738648743211

kv 1ITG-1738648743211

भारत में बनने वाली Jimny को सुजुकी जापानी बाजार में Jimny Nomade के नाम से आयात कर रही है. कंपनी ने बीते 30 जनवरी को इसे जापान में लॉन्च किया था.

महज 4 दिनों के भीतर ही इस एसयूवी के 50,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है. हाई डिमांड के चलते कंपनी ने जिम्नी की बुकिंग को थोड़े दिनों के लिए बंद कर दिया है.

आयात पर निर्भर लिमिटेड सप्लाई के चलते Jimny Nomade का वेटिंग पीरियड तकरीबन 3.5 सालों तक पहुंच गया है. इस डिलीवरी जापान में 3 अप्रैल से शुरू की जाएगी.

बता दें कि, 5-डोर जिम्नी को लैटिन अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व जैसे अन्य देशों में भी निर्यात किया जाता है. 

भले ही Jimny ने भारतीय बाजार में कुछ ख़ास कमाल न किया हो, लेकिन दूसरे देशों में ख़ासकर जापान में इसे खूब पसंद किया जा रहा है. 

जापान में सुजुकी जिम्नी फाइव-डोर मैनुअल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,651,000 येन (14.88 लाख रुपये) है. वहीं AT वर्जन की कीमत 2,750,000 येन (15.43 लाख रुपये) है.

भारत में इस एसयूवी की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 14.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

मारुति जिम्नी में 1.5-लीटर K15B फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 103 hp की पावर और 134.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इसका मैनुअल वैरिएंट 16.94 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक वैरिएंट 16.39 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. ऑफरोडिंग के लिए इसमें ऑलग्रिप प्रो नामक (4x4) सिस्टम भी दिया गया है.

performanceITG-1738648987445

performanceITG-1738648987445