मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को एक बड़ा अपडेट दिया है.
कंपनी ने अपने पूरे व्हीकल लाइन-अप को नए RDE नॉर्म्स के तहत अपडेट किया है.
कंपनी ने अपनी सभी कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम (ESC) को जोड़ा है.
ये ख़ास फीचर है जो कि ड्राइविंग के दौरान चैलेंजिंग कंडिशन में व्हीकल को संतुलित रखने में मदद करता है.
बता दें कि, इससे पहले, मारुति सुजुकी ऑल्टो और वैगनआर मॉडलों में सभी सीटों के लिए ESC और सीट बेल्ट रिमाइंडर (SBR) जैसे फीचर्स नहीं दिए गए थें.
इसके चलते GNCAP क्रैश टेस्ट में भी इन कारों को बेहतर रेटिंग नहीं मिलती थी.
अब ऐसा माना जा रहा है कि, नए फीचर्स को जोड़े जाने से कारों की सेफ्टी और भी बेहतर होगी. कैसे फायदेमंद है ESC फीचर, जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.