Maruti कर रही है मिनी-SUV की टेस्टिंग! PUNCH को टक्कर देने की तैयारी

14 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट और मिनी SUV सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते इस सेग्मेंट की कारें खूब बिक रही हैं.

मिनी एसयूवी सेग्मेंट में Tata Punch लीडर है. वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब टाटा मोटर्स को टक्कर देने की तैयारी में दिख रही है.

हाल ही में मारुति की पैरेंट कंपनी सुजुकी की ओवरसीज मार्केट में बेची जाने वाली Suzuki Hustler को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. 

Credit: Delhisupercars

दिल्ली सुपरकार्स के इंस्टाग्राम हैंडल पर इस कार के टेस्टिंग की कुछ तस्वीरों को शेयर किया गया है. जिसे यूजर्स से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है.

Credit: Delhisupercars

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस छोटी एसयूवी को इंडियन मार्केट में पेश करने की संभावनाएं तलाश रही है. यदि इसे यहां लॉन्च किया जाता है तो ये सीधे तौर पर Tata Punch को टक्कर देगी.

बहरहाल, जापानी बाजार में उपलब्ध Hustler की बात करें तो ये कार 3,395 मिमी लंबी और 1,475 मिमी चौड़ी है. यानी भारतीय खरीदारों के रुचि के लिहाज से ये काफी छोटी है.

Punch की डायमेंशन पर गौर करें तो इसकी लंबाई 3,827 मिमी और चौड़ाई 1,742 मिमी है. ऐसे में कंपनी Hustler के साइज में बदलाव कर इसे इंडियन बायर्स के हिसाब से तैयार कर लॉन्च कर सकती है.

हालांकि अभी इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. सुजुकी ने कई कारों को इंडियन रोड्स पर टेस्ट किया है और उन्हें यहां लॉन्च नहीं किया गया है.