मारुति सुजुकी एक किफायती कार मेकर के तौर पर जानी जाती है, लेकिन बीते सालों से कंपनी हर सेग्मेंट में दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है.
एसयूवी सेग्मेंट, जिसमें अब तक महिंद्रा और टाटा जैसे प्लेयर्स अग्रणी थे, अब मारुति सुजुकी भी उस सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्म कर रही है.
मार्च महीने में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों मारुति सुजुकी की दो एसयूवी ने जगह बनाई है. जिसमें मारुति ब्रेज़ा और ग्रैंड विटारा शामिल है.
मासिक बिक्री में मारुति ग्रैंड विटारा ने महिंद्रा स्कॉर्पियो और किआ सेल्टॉस जैसे मॉडलों को पछाड़ दिया है.
मार्च महीने में मारुति ने ग्रैंड विटारा के कुल 10,045 यूनिट्स की बिक्री की है. ये देश की दसवीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली पैसेंजर वाहन बनी है.
वहीं महिंद्रा स्कॉर्पियो की बात करें तो इस दौरान कंपनी ने इसके कुल 8,788 यूनिट्स की बिक्री की है.
किआ सेल्टॉस के कुल 6,554 यूनिट्स ही बेचे हैं. इस लिहाज से ग्रैंड विटारा ने दोनों एसयूवी को पीछे कर दिया है. डिटेल्ड रिपोर्ट नीचे क्लिक कर पढ़ें.