6 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी की सबसे किफायती एसयूवी Maruti Fronx बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है, अब कंपनी ने इसका नया टर्बो वेलॉसिटी एडिशन लॉन्च किया है.
Maruti Fronx का ये नया टर्बो वेलॉसिटी एडिशन डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा ट्रिम में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये एडिशन MY23 और MY24 दोनों मॉडलों में मिलेगा.
इस नए एडिशन में कंपनी ने कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है, बल्कि इस एडिशन में कुछ अतिरिक्त एक्सेसरीज को शामिल किया गया है.
शामिल किए गए इन एक्सेसरीज की कीमत तकरीबन 43,000 रुपये बताई जा रही है. यहां ध्यान देना जरूरी है कि, ये एक्सेसरीज डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा ट्रिम में कॉमन हैं.
एक्सटीरियर एक्सेसरीज में कुछ स्टायलिंग किट, प्रीमियम डोर वाइजर, फ्रंट बंपर पर पेंटेड गार्निश, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) कवर, हेडलैंप और रियर बंपर इत्यादि शामिल हैं.
दूसरी ओर इंटीरियर एक्सेसरीज में कंपनी ने रेड डैश डिजायनर मैट, ब्लैक फीनिश में नेक्सा क्रॉस सीट कवर, कार्बन फीनिश इंटीरियर स्टायलिंग किट, 3डी बूट मैट इत्यादि दिए जा रहे हैं.
Fronx Turbo Velocity एडिशन में इन एक्सेसरीज के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. इसमें कंपनी ने 1.0 लीटर के-सीरीज टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है.
टर्बो वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है, जिसमें एक्सेसरीज़ के मूल्य को शामिल करने पर कुल लाभ 83,000 रुपये तक पहुंच जाता है.
Maruti FRONX के 1.2 लीटर बेस मॉडल की कीमत 7.46 लाख से शुरू होती है, CNG वेरिएंट की कीमत 8.41 लाख से और डेल्टा प्लस टर्बो वेरिएंट की कीमत 9.72 लाख रुपये से शुरू होती है.