1 लीटर में 35KM! आ रही है Maruti की 'माइलेज किंग' SUV, कीमत होगी इतनी

17 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने किफायती कारों के बेहतर माइलेज के लिए जानी जाती है. कंपनी के पोर्टफोलियो में देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारें शामिल हैं.

मारुति सुजुकी इंडियन मार्केट में माइल्ड और स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस कारों की भी बिक्री करती है. जो अपने फ्यूल एफिशिएंसी के लिए जाने जाते हैं.

अब ख़बर आ रही है कि कंपनी हाइब्रिड कारों के रेंज को विस्तार देते हुए नई 'Froxn Hybrid' को लॉन्च करने की तैयारी में है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रांक्स हाइब्रिड मॉडल को गुरुग्राम की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. इसमें कुछ तकनीकी और पावरट्रेन अपडेट होने की उम्मीद है.

मारुति सुजुकी के पास ग्रैंड विटारा और इनविक्टो हाइब्रिड वेरिएंट के रूप में उपलब्ध हैं और अब यह फ्रॉन्क्स को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लाने की योजना बना रही है.

टेस्टिंग के दौरान देखी गई मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स हाइब्रिड को कवर नहीं किया गया था और यह दर्शाता है कि फ्रॉन्क्स में बहुत ज़्यादा डिज़ाइन परिवर्तन नहीं किए गए हैं. 

हालाँकि, फ्रॉन्क्स लेबलिंग जो बाईं ओर थी, अब हाइब्रिड लेबलिंग के ऊपर दाईं ओर रिस्पलेस कर दी गई है. इसके अलावा फ्रॉन्क्स हाइब्रिड के अन्य सभी कंपोनेंट्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रॉन्क्स हाइब्रिड में नया Z12 इंजन दिया जाएगा. हालांकि स्ट्रांग्र हाइब्रिड वेरिएंट में इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ काम करने वाले पेट्रोल पावरट्रेन को सपोर्ट करने वाली बैटरी होगी. 

मौजूदा Fronx में  1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो, जो 89.73 बीएचपी की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ गया है.

इसका मैनुअल वेरिएंट 21.79 किमी प्रतिलीटर और ऑटोमैटिक वेरिएंट 22.89 किमी प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है.

नए Z12 इंजन के साथ, पावर और माइलेज में इजाफा होने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर्स से भी सपोर्ट मिलेगा जो तेल की खपत को कम करेंगे.

साथ ही, स्ट्रांग हाइब्रिड सेटअप में उपलब्ध रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम द्वारा फ्यूल की खपत को और भी कम किया जा सकेगा. 

हालांकि अभी इसके फ्यूल एफिशिएंसी के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. लेकिन जानकारों का मानना है कि ये 35 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है.

Maruti Fronx के रेगुलर मॉडल की कीमत 7.52 लाख रुपये से शुरू होती है. वहीं CNG वेरिएंट 8.47 लाख की शुरुआती कीमत में आता है. हाइब्रिड वेरिएंट इससे थोड़ा महंगा हो सकता है.

बता दें कि, बीते दिनों सुजुकी ने फिलीपींस के मार्केट में 'Dzire Hybrid' को लॉन्च किया था. जो भारतीय बाजार में बेची जाने वाली डिजायर का ही हाइब्रिड वर्जन है.