नहीं होगी कार सर्विस की चिंता! छोटे शहरों में Maruti ने शुरू की ये ख़ास सुविधा

7 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुज़ुकी ने कॉम्पैक्ट-फॉर्मेट नेक्सा सर्विस वर्कशॉप (NEXA Service Center) को देश भर में लॉन्च करने की घोषणा की है. कंपनी नेक्सा एक्सपीरिएंस को छोटे शहरों में भी उपलब्ध कराएगी.

पहले चरण में जिन 6 केंद्रों की शुरुआत की गई है, उसमें अटेली (हरियाणा), चरखी दादरी (हरियाणा), बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), दाहोद (गुजरात), निर्मल (तेलंगाना), और ऊटी (तमिलनाडु) शामिल हैं.

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, हिसाशी ताकेउचि ने कहा, 'हमारा उद्देश्य है कि हम अधिक से अधिक लोगों को 'जॉय ऑफ मोबिलिटी' का लाभ प्रदान कर सकें.' 

कंपनी का कहना है कि, नेक्सा सेल्स में गैर-शहरी केंद्रों की हिस्सेदारी लगभग 30% है. इन ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए, इन कॉम्पैक्ट-फॉर्मेट नेक्सा सर्विस वर्कशॉप की शुरुआत की गई है.

कंपनी का लक्ष्य है कि वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक इस प्रकार की 100 वर्कशॉप शुरु की जाएंगी. 

छोटे शहरों में 75 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनाए गए इन वर्कशॉप में ग्राहकों की सुविधा के लिए एक डेडिकेटेड फ्रंट ऑफिस, कस्टमर लाउंज, सर्विस-बे और पार्किंग-बे जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी.

ग्राहक इन वर्कशॉप में पीरियोडिक मेंटेनेंस और रेगुलर रिपेयर जैसी सामान्य सेवाओँ का लाभ उठा सकते हैं.