24 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी मशहूर और बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कार Maruti Ertiga को एक बड़ा अपडेट दिया है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति अर्टिगा में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है और अब ये फैमिली कार पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति सुजुकी ने इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है. यानी ये सुविधा सभी वेरिएंट में मिलेगी. इसके साथ ही कार की कीमत भी बढ़ गई है.
Photo: Marutisuzuki.com
अब Ertiga की शुरुआती कीमत अब 9.11 लाख रुपये हो गई है. जो पहले 8.96 लाख रुपये थी. इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.40 लाख रुपये हो गई है.
Photo: Marutisuzuki.com
जहां तक लुक-डिज़ाइन की बात है तो कार पहले जैसी ही है. नए रूफ स्पॉइलर के अलावा, अर्टिगा के एक्सटीरियर में और कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Photo: Marutisuzuki.com
लेकिन इंटीरियर में आगे वाले पैसेंजर आर्मरेस्ट के पीछे लगे AC वेंट, दूसरी पंक्ति में रूफ-माउंटेड ब्लोअर यूनिट की जगह लगाया गया है.
Photo: Marutisuzuki.com
दिलचस्प बात यह है कि AC ऑन/ऑफ स्विच डैशबोर्ड के दाईं ओर दिया गया है, इसलिए इसे सिर्फ़ ड्राइवर ही कंट्रोल कर सकता है.
Photo: Marutisuzuki.com
यहाँ बैठे यात्री अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए दो नए टाइप-C चार्जिंग पोर्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कार में PM2.5 एयर फिल्टर की भी सुविधा दी गई है.
Photo: Marutisuzuki.com
कंपनी ने नई मारुति अर्टिगा के बीच वाली सीट पर अब हेडरेस्ट भी दिया है. जो लंबी दूरी की यात्रा के दौरान राइड को और भी कम्फर्टेबल बनाएगा.
Photo: Marutisuzuki.com
मैकेनिकली इस कार में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये कार पहले की ही तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जो 103 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है.
Photo: Marutisuzuki.com
ये कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26.11 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Marutisuzuki.com