लोगों के सिर चढ़ बोल रहा इस 7-सीटर कार का जादू! बिक गईं 10 लाख कारें

9 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और बेहतर स्पेस के मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) हमेशा से ही लोगों की पहली पसंद रही हैं. 

इंडियन मार्केट में MPV सेग्मेंट में यूं तो बहुत सी कारें हैं लेकिन जो मुकाम Maruti Ertiga का है वो सबसे जुदा है.

पेट्रोल के साथ CNG ऑप्शन में भी आने वाली इस किफायती 7-सीटर कार ने अपने हिस्से एक और कीर्तिमान कर लिया है. 

मारुति सुजुकी का दावा है कि, ये देश की सबसे फास्टेस्ट 1 मिलियन सेल्स का आंकड़ा छूने वाली कार बनी है.

जी हां, जब से इस कार को भारतीय बाजार में उतारा गया है तब से लेकर अब तक इसके कुल 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई है.

साल 2012 में Ertiga को पहली बार लॉन्च किया गया था, सेल्स आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2013 में इसके 1 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

2019 में इस कार ने 5 लाख यूनिट्स की बिक्री को छुआ और 2020 तक आते-आते इसके 6 लाख यूनिट्स बेचे गएं.

6 लाख से लेकर 10 लाख यानी कि 4 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार करने में इस कार को 4 साल लगें और 2024 में इसके कुल 10 लाख यूनिट्स बिक गएं. 

मिड-साइज MPV सेग्मेंट में Maruti Ertiga की हिस्सेदारी 37.5% है, जो कि किसी भी दूसरे कार के मुकाबले सबसे ज्यादा है.

Maruti Ertiga का मौजूदा मॉडल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आता है. 

इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से लेकर 13.03 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.