5.27 लाख कीमत... 26Km का माइलेज!

बड़ी फैमिली के लिए सस्ती 7-सीटर कारें

BY: Aaj Tak Auto

आमतौर पर बड़ी और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड भी खूब रहती है. क्योंकि ऐसी कारें बड़ी फैमिली और लांग ट्रिप के लिए सबसे मुफीद मानी जाती हैं.

आज हम आपको उन किफायती 7-सीटर कारों के बारे में बताएंगे जो न केवल बेहतर स्पेस और माइलेज प्रदान करती हैं बल्कि कीमत भी आपके बज़ट में है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

टोयोटा ने हाल ही में अपनी सबसे किफायती 7-सीटर कार के तौर पर Toyota Rumion को लॉन्च किया है, जो कि मूल रूप से Maruti Ertiga पर बेस्ड है.

Toyota Rumion

Toyota Rumion की कीमत 10.29 लाख रुपये से लेकर 11.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कार को कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें CNG का भी ऑप्शन उपलब्ध है.

Toyota Rumion

कंपनी का दावा है कि, ये कार बड़ी फैमिली के लिए कम्फर्ट और बेहतर राइड को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. CNG मोड में ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

Toyota Rumion

Maruti Ertiga पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG पावरट्रेन में भी उपलब्ध है. इस शानदार 7-सीटर कार की कीमत 8.64 लाख रुपये से लेकर 13.08 लाख रुपये के बीच है.

Maruti Ertiga

इस कार में सामान्य तौर पर आपको 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसके थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर हो जाता है.

Maruti Ertiga

कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है.

Maruti Ertiga

Renault Triber एक किफायती 7-सीटर कार है और इसकी कीमत 6.33 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये के बीच है. ये केवल एक पेट्रोल इंजन विकल्प में आती है. 

Renault Triber

इस कार में कंपनी ने 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड, 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Renault Triber

डिटैचेबल सीट के साथ इसमें 7-सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है. हालांकि जब इसमें आप तीसरी पंक्ति में डिटैचेबल सीट का प्रयोग करते हैं तो इसका बूट स्पेस घटकर 85 लीटर का हो जाता है.

Renault Triber

नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

Maruti Eeco

Maruti Eeco पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट में आती है. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है.

Maruti Eeco

Maruti Eeco कुल 4 ट्रिम में आती है, ये कार 5-सीटर और 7-सीटर दोनों विकल्पों में उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.27 लाख रुपये से लेकर 6.53 लाख रुपये के बीच है. 

Maruti Eeco