19 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार 'Maruti e Vitara' का इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होने वाला है.
Photo: Maruti Suzuki
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मारुति सुजुकी आगामी 3 सितंबर को मारुति ई विटारा को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करने जा रही है.
Photo: Maruti Suzuki
बता दें कि, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने बीते भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पहली बार शोकेस किया था. उस वक्त इससे जुड़ी कुछ जानकारियों को साझा किया गया था.
Photo: ITG/Ashwin Satyadev
मारुति इस कार का प्रोडक्शन गुजरात स्थित अपने प्लांट में करेगी. इस कार को जापान और यूरोपीय बाजार में एक्सपोर्ट भी करने की योजना है. आइये देखें कैसी है ये SUV-
Photo: Maruti Suzuki
कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देगी. इसके अलावा इस कार में बतौर स्टैंडर्ड 7 एयरबैग दिया जा रहा है.
Photo: Maruti Suzuki
18-इंच के अलॉय व्हील से लैस इस कार की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है, जो क्रेटा के (2,610) से ज़्यादा लंबा है.
Photo: Maruti Suzuki
जहां 2,700 मिमी लंबा व्हीलबेस इस कार के भीतर बेहतर केबिन स्पेस प्रदान करता है. वहीं इसमें 180 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जो इंडियन रोड कंडिशन के हिसाब से बेहतर है.
Photo: Maruti Suzuki
इसमें चीनी कार कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) से सोर्स किया गया ब्लेड सेल लिथियम आयरन-फॉस्फेट (LFP) बैटरी पैक दिया गया है.
Photo: ITG/Ashwin Satyadev
ये कार दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ आ रही है. छोटा बैटरी पैक 144hp और बड़ा बैटरी पैक 174hp तक का पावर आउटपुट देता है.
Photo: ITG/Ashwin Satyadev
इसके केबिन में डुअल स्क्रीन के साथ नया ऑपरेटिंग सिस्टम या यूजर इंटरफ़ेस दिया गया है. जिसमें न केवल टचस्क्रीन की सुविधा है बल्कि ये ज्यादा इंफॉर्मेटिव है.
Photo: Maruti Suzuki
इसमें ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, AWD वर्जन के लिए ‘ट्रेल’ सहित ड्राइव मोड, हिल डिसेंट कंट्रोल, सिंगल-ज़ोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
Photo: Maruti Suzuki
इसके अलावा साइड और कर्टेन सहित 7 एयरबैग, हीटेड मिरर और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Photo: Maruti Suzuki
मारुति ई विटारा को कुल 10 कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है. जिसमें 6 सिंगल-टोन और 4 डुअल-टोन कलर ऑप्शन मिलेंगे.
Photo: ITG/Ashwin Satyadev
ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी के साथ सर्विस ऑन व्हील सुविधा भी मिलेगी. यानी आप एक कॉल पर सीधे अपने घर पर ही कार की सर्विसिंग करा सकेंगे.
Photo: Maruti Suzuki
बाजार में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी विंडसर और महिंद्रा की हालिया लॉन्च इलेक्ट्रिक कारों से होगा.
Photo: Maruti Suzuki