Maruti Suzuki E Vitara electric car ampITG 1734687984303

इस तारीख को आ रही है Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार 'E Vitara', टीजर आउट

AT SVG latest 1

20 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

Mercedes Upcoming Car launches ampITG 1734072053430

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. टाटा मोटर्स, हुंडई, किआ और एमजी सहित कई ब्रांड्स अपने इलेक्ट्रिक कारों को पेश कर चुके हैं.

9ITG 1734688051285

लेकिन अभी भी लोगों को मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है. लेकिन अब ये इंतजार बहुत जल्द ही खत्म होने वाला है. 

2ITG 1734688071265

मारुति सुजुकी आगामी 17 जनवरी को देश की राजधानी में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti E-Vitara को पेश करने जा रही है.

Maruti E Vitara ampITG 1734688095211

मारुति ने अपनी इलेक्ट्रिक कार को पेश करने से पहले इसका एक टीजर जारी किया है. जिसमें कार का फ्रंट फेस देखने को मिल रहा है.

3ITG 1734688122189

eVX कॉन्सेप्ट पर बेस्ड इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के प्रोडक्शन रेडी मॉडल को सुजुकी ने कुछ हफ्ते पहले इटली के मिलान में आयोजित ऑटो एक्सपो में दिखाया था. 

Toyota Hyryder CNG ampITG 1734329615824

दिलचस्प ये है कि, मारुति सुजुकी की इसी इलेक्ट्रिक कार पर बेस्ड टोयोटा भी अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyryder EV को पेश करेगी. 

creta evITG 1734427445426

दूसरी ओर हुंडई भी भारत मोबिलिटी एक्सपो में अपनी मशहूर कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक कार यानी, Creta EV पेश करने की तैयारी में है. 

6ITG 1734688198899

नई सुजुकी ई-विटारा की बात करें तो ये काफी हद तक कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलता-जुलता है. इसका लुक-डिजाइन और यहां तक की साइज भी Maruti eVX जैसा ही है.

13ITG 1734688221480

इसके आगे और पीछे की तरफ ट्राई-स्लैश एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट, आगे के किनारों पर चार्जिंग पोर्ट और पीछे के व्हील आर्च पर कर्व दिए गए हैं.

13ITG 1734688221480

18-इंच के अलॉय व्हील से लैस इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की लंबाई 4,275 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,635 मिमी है. इसमें 2,700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

मारुति सुजुकी इसे दो अलग-अलग बैटरी पैक (49kWh और 61kWh) के साथ पेश कर सकती है. संभव है कि इसका बड़ा बैटरी पैक 500 किमी की रेंज दे.