6.51 लाख कीमत... 31Km माइलेज! इस सस्ती सेडान ने सबको पछाड़ा

13 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

बीता अक्टूबर महीना कार निर्माताओं के लिए काफी बेहतर रहा है और इस बार दिवाली से भी कंपनियों को ख़ासी उम्मीदे हैं. तकरीबन हर सेग्मेंट में उछाल देखने को मिली है. 

Credit: FreePik

इस बार के त्योहारी सीजन में तकरीबन 18% फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है, जो कि पिछले साल तकरीबन 8.65 लाख यूनिट्स थी, वो इस बार लगभग 10 लाख यूनिट्स के आसपास हो सकती है.

सेडान सेग्मेंट में टॉप 5 कारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पेस के चलते इन पांच कारों को लोगों ने जमकर खरीदा है. तो आइये देखें लिस्ट- 

स्कोडा स्लाविया देश की 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान बनी है. बीते अक्टूबर महीने में कुल 1,943 यूनिट्स के इस कार की बिक्री में 41% का इजाफा देखा गया है, जो कि पिछले साल अक्टूबर में 1,376 यूनिट्स थी. 

5. Skoda Slavia

Hyundai ने अक्टूबर महीने में अपनी मशहूर सेडान Verna के कुल 2,313 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में बेचे गए 2,179 यूनिट्स के मुकाबले 6% ज्यादा है. 

4. Hyundai Verna 

होंडा की सबसे सस्ती सेडान कार अमेज की बिक्री में 47% की गिरावट देखी गई, बावजूद इसके से तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान बनी. इसके कुल 2,890 यूनिट्स की बिक्री की गई जो कि पिछले साल अक्टूबर में 5,443 यूनिट्स थी. 

3. Honda Amaze

हुंडई की किफायती सेडान ऑरा की बिक्री में भी 4% गिरावट आई और कंपनी ने इसके कुल 4,096 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में कुल 4,248 यूनिट्स थी. 

2. Hyundai Aura 

मारुति डिज़ायर ने हमेशा की तरह सेल्स चार्ट में टॉप किया है और कंपनी ने इसके कुल 14,699 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 12,321 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है. 

1. Maruti Dzire