बीता अक्टूबर महीना कार निर्माताओं के लिए काफी बेहतर रहा है और इस बार दिवाली से भी कंपनियों को ख़ासी उम्मीदे हैं. तकरीबन हर सेग्मेंट में उछाल देखने को मिली है.
Credit: FreePik
इस बार के त्योहारी सीजन में तकरीबन 18% फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है, जो कि पिछले साल तकरीबन 8.65 लाख यूनिट्स थी, वो इस बार लगभग 10 लाख यूनिट्स के आसपास हो सकती है.
सेडान सेग्मेंट में टॉप 5 कारों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पेस के चलते इन पांच कारों को लोगों ने जमकर खरीदा है. तो आइये देखें लिस्ट-
स्कोडा स्लाविया देश की 5वीं सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान बनी है. बीते अक्टूबर महीने में कुल 1,943 यूनिट्स के इस कार की बिक्री में 41% का इजाफा देखा गया है, जो कि पिछले साल अक्टूबर में 1,376 यूनिट्स थी.
Hyundai ने अक्टूबर महीने में अपनी मशहूर सेडान Verna के कुल 2,313 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में बेचे गए 2,179 यूनिट्स के मुकाबले 6% ज्यादा है.
होंडा की सबसे सस्ती सेडान कार अमेज की बिक्री में 47% की गिरावट देखी गई, बावजूद इसके से तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली सेडान बनी. इसके कुल 2,890 यूनिट्स की बिक्री की गई जो कि पिछले साल अक्टूबर में 5,443 यूनिट्स थी.
हुंडई की किफायती सेडान ऑरा की बिक्री में भी 4% गिरावट आई और कंपनी ने इसके कुल 4,096 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने में कुल 4,248 यूनिट्स थी.
मारुति डिज़ायर ने हमेशा की तरह सेल्स चार्ट में टॉप किया है और कंपनी ने इसके कुल 14,699 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 12,321 यूनिट्स के मुकाबले 19% ज्यादा है.