360-डिग्री कैमरा... सनरूफ और 32Km का माइलेज! आ रही है नई DZIRE

16 September 2024

Credit: Credit Name

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी बहुत जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय सेडान कार Maruti DZIRE के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने वाली है.

सेग्मेंट में नंबर वन इस कार को कई बड़े बदलाव मिलने की उम्मीद है. हाल ही में  नई मारुति डिज़ायर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

नई डिजायर में सनरूफ को भी शामिल किया गया है. जो कि सेग्मेंट में पहली बार किसी कार में दिया जाएगा. 

कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में आने वाली मारुति डिज़ायर का मुकाबला होंडा अमेज, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है. इन तीनों कारों में किसी में भी सनरूफ की सुविधा नहीं मिलती है.

नई Dzire को कंपनी नए 1.2 लीटर 'Z' सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी. जिसका इस्तेमाल हालिया लॉन्च नई SWIFT में किया गया था.

तीन सिलिंडर के इस नए इंजन को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये इंजन पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर माइलेज देगा. नई मारुति स्विफ्ट 25.75 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

मौजूदा मारुति डिजायर का पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी और CNG वेरिएंट 31.12 किमी तक का माइलेज देता है. उम्मीद है कि, ये माइलेज और भी ज्यादा होगा.

नए डिज़ायर में बिल्कुल नया फ्रंट बंपर, अलॉय व्हील और टेल लैंप दिए जाएंगे. जो कि इस कार के लुक को पहले से और भी बेहतर बनाने में मदद करेंगे. 

इसके अलावा इस कार में 360-डिग्री कैमरा, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, प्रीमियम केबिन और 6 एयरबैग को भी शामिल किया जा सकता है. 

शुरुआत में इसे केवल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा. बाद में कंपनी इसके सीएनजी वेरिएंट को भी लॉन्च करेगी. संभव है कि, इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाए.