Maruti Dzire Sales in June amp

टॉप 25 में इकलौती सेडान! 90 हजार से ज्यादा लोगों ने खरीदी ये फैमिली कार

AT SVG latest 1

13 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

Family CNG Sedan

ये सच है कि बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में सेडान कारों की डिमांड तेजी से कम हुई है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और स्पोर्टी लुक के चलते ज्यादातर लोग कॉम्पैक्ट SUV सेग्मेंट को पसंद कर रहे हैं.

Family CNG Sedan

बाजार से कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट की मांग तेजी से कम हुई है. लेकिन बावजूद इसके एक सेडान ऐसी है जिसकी बिक्री लगातार रफ्तार पकड़े हुए है.

dzire

हम बात कर रहे हैं, Maruti Dzire की. पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध ये कार लंबे समय से टॉप 25 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में इकलौती सेडान है. 

Maruti Dzire New amp

बीते जून महीने में भी कंपनी ने इसके 13,421 यूनिट्स की बिक्री की है. इस साल जनवरी से लेकर अब तक इसके 93,811 यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है. 

hyundai aura cng amp

वहीं इसके प्रतिद्वंदियों की बात करें तो जून में होंडा अमेज (1794 यूनिट्स), टाटा टिगोर (1371 यूनिट्स) और हुंडई ऑरा (4,299 यूनिट्स) की बिक्री हुई है.

maruti dzire

Maruti Dzire अपने कीमत में बेहतर स्पेस, लो-मेंटनेंस और ज्यादा माइलेज के लिए जानी जाती है. एक प्राइवेट कार के अलावा इसका कमर्शियल उपयोग भी खूब होता है.

क्यों पसंद है लोगों को DZIRE: 

Dzire 3

मारुति डिजायर में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कंपनी फिटेड CNG के साथ भी बाजार में उपलब्ध है. 

Dzire 3

ये इंजन 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Dzire 4

कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 31 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है. 

dc

इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर वेंट्स के साथ ऑटोमैटिक AC और हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-एंकर सीट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड लिमिट सेंसर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

इस साल जनवरी से लेकर जून के बीच मारुति डिज़ायर की बिक्री-