तकरीबन 23 सालों के बाद अब देश की सबसे सस्ती कार का सफर समाप्त हो गया.
मारुति सुजुकी की बेस्ट सेलिंग कार Maruti Alto 800 को कंपनी ने डिस्कंटीन्यू कर दिया.
कंपनी ने इस मशहूर हैचबैक कार का प्रोडक्शन बंद कर दिया है, और अब केवल बचे हुए स्टॉक की ही बिक्री की जाएगी.
1 अप्रैल से देश में नए RDE नॉर्म्स लागू हैं, जिसके चलते इस कार को नए नियमों के मुताबिक अपग्रेड करना एक महंगा सौदा हो सकता था.
आम आदमी की सपनों की कार के तौर पर इस हैचबैक ने जो मुकाम हासिल किया वो किसी माइलस्टोन से कम नहीं.
आखिरी वक्त में इस कार की कीमत 3.54 लाख रुपये से लेकर 5.13 लाख रुपये के बीच दर्ज की गई है.
कैसी थी Maruti Alto 800, इसमें कौन कौन से फीचर्स मिलते थे, जानने के लिए नीचे क्लिक करें.