8.29 लाख कीमत... 25Km का माइलेज! 10 लाख लोगों ने खरीदी ये SUV

27 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ख़ासकर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में लोग ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं. 

SUV सेल्स के मामले में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने इस वित्तीय वर्ष में टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसे दिग्गजों को पछाड़ते हुए नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा किया है. 

हालांकि, SUV वाहनों का पोर्टफोलियो मारुति सुजुक में बहुत बड़ा नहीं है, लेकिन कंपनी की मशहूर एसयूवी Maruti Brezza लोगों के बीच में ख़ासी लोकप्रिय है. 

अब ख़बर आ रही है कि, Maruti Brezza ने बिक्री के मामले में एक और नया कीर्तिमान अपने नाम किया है. जब से ये एसयूवी लॉन्च हुई है तब से लेकर अब तक इसके 10 लाख यूनिट्स की बिक्री हो गई है. 

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 8 महीने पहले तक मारुति ब्रेज़ा के कुल 9 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई थी, लेकिन अब इसने सबको पछाड़ते हुए 10 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार कर लिया है.

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2016 में लॉन्च से लेकर नवंबर 2023 के अंत तक, ब्रेज़ा की 9,96,608 यूनिट्स बिकने का अनुमान है, जो कि 10 लाख मार्क से केवल 3,392 यूनिट्स कम है, जो दिसंबर के पहले सप्ताह में पूरा हो गया होगा.

बता दें कि, साल 2016 में मारुति सुजुकी ने विटारा ब्रेज़ा नाम से इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था, इसके बाद इस SUV के नाम से 'विटारा' हटाकर इसे फिर लॉन्च किया गया. 

मारुति की कॉम्पैक्ट एसयूवी वित्त वर्ष 2024 में टाटा नेक्सन को पछाड़कर सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई. औसतन, कंपनी हर महीने ब्रेज़ा की 13,000 से 15,000 यूनिट बेच रही है.

मारुति ब्रेज़ा 8.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत के साथ कुल 4 वेरिएंट्स, LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus में उपलब्ध है. 

इस एसयूवी में कंपनी ने 1.5-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि कंपनी-फिटेड CNG ऑप्शन के साथ भी आती है.

ये इंजन 103bhp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है, जो कि 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. 

इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 25 किलोमीटर तक का माइलेज देता है. इसमें  9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है.

मारुति ब्रेज़ा में पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पेन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.

मारुति ब्रेज़ा में पैडल शिफ्टर्स (एटी वेरिएंट), सिंगल-पेन सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, हेड-अप डिस्प्ले और 360-डिग्री कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं.