लोगों ने जमकर खरीदी इस कंपनी की कारें! तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

1 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

अक्टूबर महीना देश के ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है. बाजार में फेस्टिव सीजन का पूरा असर देखने को मिला, और कारों की बिक्री को नई रफ्तार मिली. 

Car Sales October-23

बीते अक्टूबर महीने में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. तो आइये एक नजर डालते हैं कि, किस ब्रांड ने कितनी कारें बेची हैं- 

मारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में कुल 199,217 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की, जो कि अब तक की किसी भी महीने के मुकाबले सबसे ज्यादा सेल है. इसमें घरेलू बाजार में तकरीबन 1.77 लाख यूनिट्स की बिक्री की गई है. 

Maruti Suzuki

199,217 

हालांकि मारुति सुजुकी के मिनी यानी कि एंट्री लेवल सेग्मेंट की कारों की बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसमें Alto K10 और S-Presso जैसी कारें आती हैं.

Maruti Suzuki

हमेशा की तरह हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता रही है, कंपनी ने अक्टूबर में 18.5% इजाफे के साथ कुल 68,728 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें  55,128 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेचे गए हैं. 

Hyundai

55,128

टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की जंग जारी है और दोनों कंपनियों में वाहन बिक्री में मामूली अंतर देखने को मिला है. टाटा ने अक्टूबर में कुल 80,825 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें पैसेंजर सेग्मेंट के 48,337 यूनिट्स शामिल हैं.

Tata Motors 

48,337

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी अक्टूबर में कुल 43,708 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने के मुकाबले 35% ज्यादा है. 

Mahindra

43,708