अक्टूबर महीना देश के ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है. बाजार में फेस्टिव सीजन का पूरा असर देखने को मिला, और कारों की बिक्री को नई रफ्तार मिली.
बीते अक्टूबर महीने में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. तो आइये एक नजर डालते हैं कि, किस ब्रांड ने कितनी कारें बेची हैं-
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर महीने में कुल 199,217 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की, जो कि अब तक की किसी भी महीने के मुकाबले सबसे ज्यादा सेल है. इसमें घरेलू बाजार में तकरीबन 1.77 लाख यूनिट्स की बिक्री की गई है.
हालांकि मारुति सुजुकी के मिनी यानी कि एंट्री लेवल सेग्मेंट की कारों की बिक्री में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. जिसमें Alto K10 और S-Presso जैसी कारें आती हैं.
हमेशा की तरह हुंडई देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता रही है, कंपनी ने अक्टूबर में 18.5% इजाफे के साथ कुल 68,728 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 55,128 यूनिट्स भारतीय बाजार में बेचे गए हैं.
टाटा और हुंडई के बीच नंबर दो की जंग जारी है और दोनों कंपनियों में वाहन बिक्री में मामूली अंतर देखने को मिला है. टाटा ने अक्टूबर में कुल 80,825 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें पैसेंजर सेग्मेंट के 48,337 यूनिट्स शामिल हैं.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शानदार ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी अक्टूबर में कुल 43,708 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के अक्टूबर महीने के मुकाबले 35% ज्यादा है.