18 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपने वाहनों में सेफ्टी को लेकर काफी सजग होती नज़र आ रही है. हाल ही में कंपनी ने अपनी पहली 5-स्टार रेटिंग कार को लॉन्च किया था.
Photo: ITG
अब मारुति सुजुकी ने अपनी दो कारों, बलेनो और अर्टिगा को बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग से लैस किया है. यानी ये फीचर अब सभी वेरिएंट में मिलेगा.
Photo: Maruti Suzuki
इन दोनों कारों के नए मॉडलों में ये नया अपडेट 16 जुलाई 2025 से लागू हुआ है. यानी अब बलेनो और अर्टिगा के खरीदारों को ये फीचर सभी मॉडल में दिया जाएगा.
Photo: Maruti Suzuki
इस नए अपडेट के साथ ही इन दोनों कारों की कीमत में भी इजाफा हुआ है. मारुति अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत में तकरीबन 1.4% और बलेनो की कीमत में 0.5% की बढ़ोतरी हुई है.
Photo: Maruti Suzuki
बता दें कि, अब तक इन दोनों कारों में बतौर स्टैंडर्ड डुअल एयरबैग दिया जा रहा था. केवल इनके हायर वेरिएंट में 6 एयरबैग की सुविधा थी.
Photo: Maruti Suzuki
एयरबैग अपडेट के अलावा कंपनी ने इन कारों के इंजन मैकेनिज़्म इत्यादि में कोई बदलाव नहीं किया है. ये कारें पहले जैसी ही हैं.
Photo: Maruti Suzuki
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक के साथ सीएनजी वेरिएंट में उपलब्ध है.
Photo: Maruti Suzuki
इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी और सीएनजी 26 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: Maruti Suzuki
Maruti Ertiga की शुरुआती कीमत 9.12 लाख रुपये हो गई है, जो पहले 8.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी.
Photo: Maruti Suzuki
Maruti Baleno की कीमत बढ़कर 6.74 लाख रुपये हो गई है जो पहले 6.70 लाख रुपये थी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.
Photo: Maruti Suzuki
मारुति बलेनो का पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 30 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
Photo: Maruti Suzuki