Maruti ने अयोध्या में कर दिया ये बड़ा काम! फटाफट होगा ड्राइविंग टेस्ट, बनेगा DL

19 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुज़ुकी इंडिया लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (DTTI) में अपने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (ADTT) का कार्य पूरा कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने यूपी के अयोध्या में मारुति सुजुकी के इस ऑटोमेटेड DTTI का उद्घाटन किया. 

इस इंस्टीट्यूट में लोगों को वाहन चलाने की ट्रेनिंग देने के अलावा उनकी टेस्टिंग भी की जाएगी. 

मारुति सुजुकी ने यूपी सरकार के साथ MoU साइन किए जाने के महज 45 दिनों के रिकॉर्ड समय के भीतर इस ऑटोमेशन ट्रैक को तैयार किया है. 

यहां पर दोपहिया वाहन, हल्के मोटर वाहन और भारी मोटर वाहन के लिए जारी किए जाने वाले लाइसेंस आवेदकों की टेस्टिंग के लिए डेडिकेटेड टेस्टिंग ट्रैक बनाए गए हैं.

कंपनी का कहना है कि, मार्च 2024 के अंत तक उत्तर प्रदेश में 4 और ऑटोमेटेड टेस्ट ट्रैक्स शुरू कर दिये जाएँगे.

मारुति के एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल भारती ने कहा कि "ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने से पहले 100% कम्प्यूटरीकृत टेस्ट किए जाने से यह सुनिश्चित हो जाएगा कि केवल कुशल ड्राइवर ही वाहन चलाएंगे.

कंपनी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी में भी ऑटोमेटेड DTTI सेंटर बनाए हैं, जल्द ही इन सेंटर्स पर भी ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा.

100% कम्प्यूटरीकृत ऑटोमेटेड ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ट्रैक हाई-डेफिनिशन कैमरों और एक इंटीग्रेटेड IT सिस्टम से लैस है. 

यहां पर हल्के और भारी दोनों तरह के वाहन वाले ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदक ट्रेनिंग के साथ-साथ टेस्ट भी दे सकेंगे.