देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने नए साल की शुरुआत के साथ ही ग्राहकों को एक तगड़ा झटका दे दिया है. कंपनी ने अपने वाहनों की कीमतों को अपडेट करते हुए इजाफा किया है.
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि, कारों की कीमत में तकरीबन 0.45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है, जो कि 16 जनवरी से लागू कर दी गई हैं.
कंपनी द्वारा बढ़ाई गई कीमतें अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स के आधार पर भिन्न है. हालांकि ये इजाफा बहुत ही मामूली है, और इसका असर वाहनों के एक्स-शोरूम प्राइस पर पड़ेगा.
हालांकि, कंपनी ने पिछले साल नवंबर महीने में ही ऐलान कर दिया था कि, जनवरी-24 से कीमतों में इजाफा किया जाएगा, लेकिन प्राइस हाइक को अब प्रभावी किया गया है.
वाहनों की बिक्री की बात करें तो बीते दिसंबर महीने में मारुति सुजुकी ने घरेलू बाजार में कुल 1,04,778 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की थी, जो कि दिसंबर-22 की तुलना में 6.45% कम थी.
इस साल मारुति सुजुकी बड़ी तैयारी में है, कंपनी इस साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को लॉन्च करने जा रही है, जो कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की रेंज देगा.
इसके अलावा मारुति सुजुकी स्विफ्ट के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल का भी लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है, जिसे बीते साल जापान मोबिलिटी शो में बतौर कॉन्सेप्ट पेश किया गया था.
इस साल मारुति के लॉन्च पोर्टफोलियो में कई कारें लाइन-अप हैं, जिसमें डिज़ायर सेडान, स्विफ्ट और ईवीएक्स जैसे मॉडल शामिल हैं.