सितंबर शुरू होते ही MARUTI ने दिया तोहफा! घटा दी इन कारों की कीमत

2 September 2024

BY: Aaj Tak Auto

सितंबर की शुरुआत हो चुकी है और इस महीने ऑटो बाजार नए मॉडलों के साथ अपनी तैयारियों में भी व्यस्त है. इसी बीच मारुति सुजुकी ने कारों की कीमत में कटौती का ऐलान किया है.

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडलों की कीमत में कटौती की घोषणा की है. जिसमें सबसे सस्ती कार Alto K10 और S-Presso शामिल हैं.

Alto K10 के VXI मॉडल की कीमत में 6,500 रुपये की कटौती की गई है. वहीं S-Presso LXI वेरिएंट की कीमत अब 2,000 रुपये कम हो गई है. 

यह जानकारी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी और कंपनी सचिव संजीव ग्रोवर द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड को दी गई है.

बता दें कि, कंपनी ने यह फैसला छोटी और एंट्री लेवल कारों की सेल्स को बढ़ाने के मद्देनजर लिया है. पिछले महीने मिनी कारों की बिक्री एक बार फिर से घट गई है.

बीते अगस्त में कंपनी ने कुल 10,648 यूनिट्स मिनी कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के अगस्त में 12,209 यूनिट्स थें.

वहीं कॉम्पैक्ट कार सेग्मेंट में आने वाली बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट की बिक्री में भी 20% की गिरावट देखी गई है.

जिन कारों की कीमत कम की गई है उनकी बात करें तो दोनों में ही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. ये इंजन 55Bhp की पावर और 82.1 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Maruti S-Presso की शुरुआती कीमत 4.26 लाख रुपये और Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.