Maruti की बड़ी तैयारी! सभी कारें होंगी और भी सेफ, मिलेगा ये ख़ास फीचर

29 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

मारुति सुजुकी की छवि एक किफायती कार निर्माता की रही है. एक ऐसी कंपनी जो कम कीमत में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बेहतर माइलेज वाली कारों का निर्माण करे. 

लो प्राइस, बेस्ट माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते जहां मारुति की कारें लोकप्रिय रही हैं वहीं सेफ्टी को लेकर मारुति की कारों की किरकिरी भी होती रही है. 

लेकिन अब मारुति सुजुकी भी कारों में सेफ्टी को लेकर सजग होती नज़र आ रही है जिसका उदाहरण है हालिया लॉन्च Maurti Dzire, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है. 

कारों को ज्यादा सेफ बनाने की दिशा में मारुति एक बड़ा कदम उठा रही है. अब मारुति सुजुकी अपने सभी कारों में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड शामिल करेगी.

मारुति सुजुकी के चेयरमैन आर.सी. भार्गव ने ऑटोकार को दिए अपने बयान में कहा कि, "इस साल के अंत तक हमारी लगभग सभी कारें 6 एयरबैग से लैस होंगी." 

उन्होंने कहा कि "सेफ्टी के नजरिए से सरकार बहुत उत्सुक थी कि सभी कारों में 6 एयरबैग होने चाहिए. हम सरकार की इस इच्छा को लागू करेंगे और इससे हमें मदद मिलेगी."

बता दें कि, मारुति ने हाल ही में इको, वैगनआर, ऑल्टो के10, ब्रेजा और सेलेरियो को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया था. जिससे इन कारों की कीमत भी बढ़ी थी.

लेकिन अभी भी कंपनी के पोर्टफोलियो में आने वाली XL6, बलेनो, फ्रांक्स, अर्टिगा और एस-प्रेसो सहित कुल 6 कारें हैं जिनमें 6 एयरबैग दिया जाना बाकी है.

इन सभी कारों में 6 एयरबैग को शामिल किए जाने के बाद कारों की कीमत में थोड़ा इजाफा होना लाजमी है. हालांकि फ्रांक्स और बलेनो के हायर वेरिएंट्स में 6 एयरबैग मिलता है. 

अपनी कारों में 6 एयरबैग को शामिल करना मारुति के लिए इतना आसान नहीं था. जब भारत सरकार ने सभी कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने की योजना का ऐलान किया था.

उस वक्त मारुति सुजुकी ने छोटी कारों की कीमतों में इजाफा होने का संदेह उठाते हुए विरोध जताया था. लेकिन अब मारुति तेजी से अपनी कारों को अपडेट कर रही है.

हाल ही में मारुति ने अपनी मशहूर सेडान Dzire के थर्ड जेनरेशन मॉडल को बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग के साथ लॉन्च किया है. जो कंपनी की पहली कार है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.