इंडियन मार्केट में ज्यादा स्पेस और सीटिंग कैपिसिटी वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) को सबसे मुफीद माना जाता है.
MPV सेग्मेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा लीडर है और अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी इस सेग्मेंट में एक और किफायती मॉडल को उतारने की तैयारी में है.
ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति अपने पैरेंट कंपनी सुजुकी द्वारा ग्लोबल मार्केट में बेची जाने वाली एमपीवी Spacia पर बेस्ड एक नए मॉडल पर काम कर रही है.
बताया जा रहा है कि, कंपनी इस नए मॉडल पर काम कर रही है, और यदि सबकुछ ठीक रहा तो Spacia बेस्ड इस एमपीवी को साल 2026 तक बाजार में उतार सकती है.
दिलचस्प बात ये है कि, ये नई कार बाजार में पहले से मौजूद Maruti Ertiga से सस्ती होगी और इसे पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक मारुति की इस नई कार को YDB कोडनेम दिया गया है, जिसमें कुछ कंपोनेंट्स ग्लोबल मॉडल स्पेसिया से लिए जा सकते हैं. हालांकि अभी कंपनी की तरह से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली कार ग्लोबल मॉडल स्पेसिया से लुक और डिज़ाइन के मामले में भिन्न होगी. इसे थोड़ा और लंबा किया जा सकता है.
जापानी मॉडल Suzuki Spacia की लंबाई 3,395 मिमी है, लेकिन कंपनी इसे सब-फोर-मीटर सेग्मेंट में ही पेश करेगी, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके.
कंपनी इस कार में स्लाइडिंग डोर (खिसकाने वाले दरवाजे) के बजाय रेगुलर डोर्स का इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि, स्लाइडिंग डोर्स के तौर पर Maruti Eeco पहले से ही बाजार में मौजूद है.
इसके अलावा Specia के मुकाबले इस नई कार के इंटीरियर में भी कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. इसे दो रो (पंक्तियों) के बजाया तीन-रो वाली कार के तौर पर पेश किया जा सकता है.
इंजन की बात करें तो जापानी मॉडल में कंपनी ने 660 सीसी का इंजन इस्तेमाल किया है, लेकिन इंडियन मॉडल में 1.2 लीटर जे सीरीज़ इंजन दिया जाएगा, जो आने वाली Swift में देखने को मिलेगा.
इस कार को कंपनी अपने प्रीमियम डीलरशिप Nexa शोरूम से बेच सकती है, हालांकि इसकी कीमत अर्टिगा और XL6 से कम होगी. यह देखना दिचलस्प होगा कि कंपनी इसे कब पेश करती है.