BY: Aaj Tak Auto
मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपने बहुप्रतीक्षित मॉडल Maruti Jimny के लॉन्च की तैयारी पूरी कर ली है.
Jimny को इसी महीने बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा, इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू की जा चुकी है.
ऐसे में Jimny और Thar की तुलना हो रही है. माना जा रहा है कि लॉन्च होने के बाद जिम्नी बाजार में पहले से मौजूद Thar को टक्कर देगी.
Jimny के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी है. बीते कल कंपनी ने इसके माइलेज का भी खुलासा कर दिया था.
ख़बर आ रही है कि कंपनी आगामी 7 जून को Maruti Jimny की कीमतों का ऐलान कर सकती है.
साइज की बात करें तो Jimny की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1,645mm और उंचाई 1,720mm है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,590 mm है.
Thar की लंबाई 3,985mm, चौड़ाई 1820mm और उंचाई 1,855mm है. इस ऑफरोडिंग एसयूवी में 2,450mm लंबा व्हीलबेस दिया गया है.
Jimny में 1.5 लीटर की क्षमता का K-सीरीज नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 103 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
Thar के पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो कि, 150 BHP की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है