6 March 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड लगातार बढ़ रही है. ख़ासतौर पर लोग कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं.
आलम ये है कि बीते फरवरी में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में तकरीबन 5 कारें केवल SUV सेग्मेंट की हैं. बाजार में एसयूवी की हिस्सेदारी तेजी से बढ़ रही है.
फरवरी में कार सेल्स चार्ट में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है. जब एक छोटी किफायती एसयूवी ने Brezza और Creta जैसी कारों को पछाड़कर नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है.
तो आइये देखें फरवरी में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV कारों की एक लिस्ट-
टाटा पंच पांचवे पायदान पर आ गई है. कंपनी ने फरवरी में इसके कुल 14,559 यूनिट्स बेचे हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 18,438 यूनिट के मुकाबले 21% कम है.
टाटा नेक्सन चौथे पोजिशन पर रही. फरवरी में इसके कुल 15,349 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 14,395 यूनिट के मुकाबले 7% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा थर्ड बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. फरवरी में इसके 15,392 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 15,765 यूनिट के मुकाबले थोड़ा कम है.
हुंडई क्रेटा दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी रही है. फरवरी में इसके केल 16,317 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 15,276 यूनिट से 7% ज्यादा है.
मारुति फ्रांक्स देश की बेस्ट सेलिंग SUV बनी है. फरवरी में इसके कुल 21,461 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल फरवरी में बेचे गए 14,168 यूनिट के मुकाबले 51% ज्यादा है.