Maruti Suzuki Evx Electric Car Concept amp

कुछ महीनों का इंतज़ार... आ रही है MARUTI की इलेक्ट्रिक कार!

AT SVG latest 1

5 August 2024

BY: AaJ Tak Auto

Maruti Suzuki evx electric amp

देश का ऑटो सेक्टर तेजी से इलेक्ट्रिफाइड हो रहा है. टाटा मोटर्स सबसे बड़े पोर्टफोलियो के साथ EV सेग्मेंट का लीडर बना हुआ है. लेकिन अभी लोगों को मारुति की इलेक्ट्रिक कार का इंतजार है.

Maruti evx rear amp

उम्मीद है कि लोगों का ये इंतज़ार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. मारुति सुजुकी अपने पहले इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी है.

Maruti Evx Electric amp

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने कहा कि वह चालू वित्त वर्ष में स्थानीय बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी. 

Maruti Suzuki Grand Vitara S CNG amp

साथ ही ग्राहकों को स्ट्राँग हाइब्रिड, बायोगैस, फ्लेक्स फ्यूल और सीएनजी जैसे इको-फ्रैंडली टेक्नोलॉजी को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए.

BC

कंपनी के चेयरमैन आर. सी. भार्गव ने वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि इन वैकल्पिक टेक्नोलॉजी से पेट्रोल और डीजल वाहनों की बिक्री को कम करने में मदद मिलेगी और इससे उत्सर्जन और ईंधन की खपत पर अंकुश लगेगा.

RC

उन्होंने कहा, "हम अगले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कार पेश करेंगे. पेट्रोल और डीजल कारों का उपयोग कम से कम किया जाना चाहिए. 

vir

हाइब्रिड कारें फ्यूल एफिशिएंसी में लगभग 35% से 45% तक सुधार करती हैं तथा कार्बन और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को 25% से 35% तक कम करने में मदद करती हैं.

maruti wagon r flex fuel 11

मारुति ने बायोगैस के उत्पादन के लिए परीक्षण के आधार पर काम शुरू कर दिया है. फिलहाल कंपनी सरकार की नीतियों का इंतजार कर रही हैं, जिसके परिणामस्वरूप इस फ्यूल का प्रयोग तेजी से बढ़ेगा.

52619064964 fcbc7de3d8 k

बता दें कि, Maruti eVX जो कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी. उसे हाल ही में तकरीबन प्रोडक्शन रेडी फॉर्म में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है.

52619064904 17ab286408 k

माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें 60-kWh की क्षमता का बैटरी पैक देगी. जो सिंगल चार्ज में तकरीबन 500 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगा.

अलग-अलग बजट के खरीदारों को ध्यान में रखते हुए ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल-मोटर (FWD) और डुअल-मोटर (AWD) दोनों विकल्पों के साथ पेश की जाएगी.