6.68 लाख कीमत... 34KM का माइलेज! ताबड़तोड़ बिकीं ये CNG कारें

7 July 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में सीएनजी कारों की डिमांड बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है. यही कारण है कि हर कार कंपनी इस सेग्मेंट में उतर रही है.

CNG कारों की डिमांड

कभी मारुति-हुंडई के दबदबे वाले इस सेग्मेंट में अब टाटा, टोयोटा और यहां तक की निसान ने भी एंट्री कर ली है. तो आइये देखें वित्त-वर्ष 2025 में बेची जानें वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंग सीएनजी कारें- 

बढ़ गएं प्लेयर

वित्त-वर्ष 2025 में मारुति ब्रेजा के 70,928 यूनिट्स बेचे गए हैं. 1.5 लीटर पेट्रोल वाली ये एसयूवी 17 किमी/लीटर और CNG मॉडल 25.51 किमी तक का माइलेज देता है. 

कीमत: 9.64 लाख

5. Maruti Brezza CNG

टाटा पंच सीएनजी के कुल 71,113 यूनिट बेचे गए हैं. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन वाली ये एसयूवी 20 किमी/लीटर और इसका CNG वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 7.30 लाख

4. Tata Punch CNG

मारुति डिजायर 89,015 यूनिट के साथ तीसरे नंबर पर है. इसमें भी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 24.79 किमी और इसका सीएनजी मॉडल 33.73 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 8.79 लाख

3. Maruti Dzire CNG

मारुति वैगनआर CNG के कुल 1,02,128 यूनिट बेचे गए हैं. इसका सीएनजी वेरिएंट 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 34.05 किमी/किग्रा तक माइलेज देता है.

कीमत: 6.68 लाख

2. Maruti Wagon R CNG

मारुति अर्टिगा बेस्ट सेलिंग सीएनजी कार बनी है. इसके कुल 1,29,920 यूनिट बेचे गए है. 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली ये कार 20 किमी और इसका सीएनजी मॉडल 26.11 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 11.01 लाख

1. Maruti Ertiga CNG

नोट: यहां पर कारों के केवल सीएनजी वेरिएंट की शुरुआती कीमत दी गई है. माइलेज मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं, रियल वर्ल्ड में भिन्नता संभव है.