18 July 2025
BY: Aaj Tak Auto
कम कीमत, बेहतर माइलेज, लो-मेंटनेंस और ज्यादा स्पेस, ये प्वाइंट्स हैं जो भारतीय कार खरीदारों की प्राथमिकता रहती हैं.
Video: ITG/Ashwin Satyadev
ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों में आपका पूरा परिवार और फ्रेंड्स सभी एक साथ सफर का मजा ले सकते हैं. इस मामले में एमपीवी कारों को बेहतर माना जाता है.
Photo: Li Auto
आज हम आपको ऐसी ही किफायती स्पेशियस 6-7 सीटर कारों के बारे में बताएंगे जिनकी शुरुआती कीमत महज 5.70 लाख है.
Photo: Li Auto
7 सीटों के साथ आने वाली किआ कारेंस में 1.5 लीटर पेट्रोल-डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है. ये कार आमतौर पर 15 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है.
Photo: Kia India
इस कार में 10.25-इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 64-कलर एम्बीएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रिक टंबल सीट, रूफ माउंटेड AC वेंट, 6 एयरबैग और 10 हाई-टेक सेफ़्टी फीचर्स इत्यादि मिलते हैं.
Photo: Kia India
मारुति अर्टिगा में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है और ये CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 20 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 26.11 किमी तक का माइलेज देता है.
Photo: Maruti Suzuki
Ertiga में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, ऑटोमेटिक हेडलैंप, डुअल एयरबैग, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Maruti Suzuki
Triber में 1-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. ये कार 19 किमी/लीटर का माइलेज़ देती है.
Photo: Renault India
डिटैचेबल सीट के साथ 7-सीट कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस कार में 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, 4 एयरबैग, थर्ड रो में भी AC वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Photo: Renault India
Maruti Eeco में 1.2 लीटर का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किमी/लीटर और CNG मोड में 26.78 किमी का माइलेज देती है.
Photo: Maruti Suzuki
Maruti Eeco में 1.2 लीटर का डुअल-जेट पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किमी/लीटर और CNG मोड में 26.78 किमी का माइलेज देती है.
Photo: Maruti Suzuki