बड़ी फैमिली की पहली पसंद बनी ये 7-सीटर कार! 12 लाख लोगों ने खरीदा

18 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में ज्वाइंट फैमिली का कल्चर बहुत पुराना है और बड़ी फैमिली के लिए MPV सेग्मेंट की कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. 

ज्यादा सिटिंग कैपेसिटी और लगेज स्पेस के चलते पूरा परिवार एक साथ इन कारों में सफर कर सकता है. लोगों की इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखकर मारुति ने 13 साल पहले एक कार लॉन्च की थी.

16 अप्रैल 2012 को लॉन्च हुई Maruti Ertiga अब घरेलू बाजार में अपने 13 साल पूरे कर चुकी है. जब से इस कार को लॉन्च किया गया है तब से इसके 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं.

बाजार में आते ही इस कार ने अपने परफॉर्मेंस और केबिन स्पेस के चलते ग्राहकों का दिल जीत लिया था. बीते मार्च में कंपनी ने इसके 16,804 यूनिट की बिक्री हुई है. 

वहीं फाइनेंशियल ईयर (FY-25) में इस एमपीवी के कुल 1,90,972 यूनिट्स बेचे गए थें. जो वित्तीय वर्ष-24 में बेचे गए 1,49,757 यूनिट के मुकाबले 28% ज्यादा है.

मारुति अर्टिगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है. जो इसकी डिमांड की प्रमुख वजहों में से एक है. 

कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 20 किमी/लीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देने में सक्षम है.

इसके पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.96 लाख रुपये है. वहीं सीएनजी वेरिएंट (VXi) तकरीबन 11.00 लाख रुपये से शुरू होता है.

मारुति अर्टिगा के सेकंड और थर्ड-रो में रेक्लाइनिंग सीट फंक्शन मिलता है. इसमें 17.78 सेमी का स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.

इसके बेस वेरिएंट में डुअल एयरबैग और हायर वेरिएंट में 4 एयरबैग दिए गए हैं. इसके अलावा 6-स्पीड ऑटोमेटिक पैडल शिफ्टर लांग ड्राइव को बेहतर बनाते हैं.

इसके फ्रंट में एयर कूल्ड ट्विन कप-होल्डर और रूफ माउंटेड एयर कंडिशन वेंट्स मिलते हैं. जो पीछे बैठे यात्रियों का भी बेहतर कूलिंग प्रदान करते हैं.

इस कार की लंबाई 4,395 मिमी, चौड़ाई 1,735 मिमी, उंचाई 1,690 मिमी है. इसमें 2,740 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. जो केबिन स्पेस को बेहतर बनाता है.