9 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी और बेहतर स्पेस के मामले में मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) को सबसे मुफीद माना जाता है.
यूं तो इंडियन मार्केट में MPV सेग्मेंट बहुत बड़ा नहीं है लेकिन कुछ 7-सीटर कारें हैं जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है.
बीते फरवरी महीने में ऐसी ही एक 7-सीटर कार को लोगों ने जमकर खरीदा है, इस कार की बिक्री में 140% का इजाफा देखने को मिला है.
इसके अलावा भी कुछ बड़ी फैमिली कारें हैं जिन्होने शानदार प्रदर्शन किया है. तो आइये देखें फरवरी महीने की बेस्ट सेलिंग 7-सीटर कारों की लिस्ट-
बीते फरवरी महीने में XUV700 ने शानदार 45% की ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने इसके कुल 6,546 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल फरवरी में 4,505 यूनिट्स थी.
टोयोटा इनोवा के कुल 8,481 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल फरवरी में 4,169 यूनिट्स थें. इसकी बिक्री में 103% का इजाफा देखा गया है.
ऑल टाइम हिट बोलेरो के कुल 10,113 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि पिछले साल फरवरी में 9,782 के मुकाबले 3% ज्यादा है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो को कुल 15,051 खरीदार मिले हैं, जो कि पिछले साल के फरवरी में बेचे गए महज 6,950 यूनिट्स के मुकाबले 117% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा नंबर वन की पोजिशन पर कब्जा जमाए हुए है. कुल 15,519 यूनिट्स के साथ इस कार ने 140% ग्रोथ दर्ज की है. पिछले साल फरवरी में इसके 6,472 यूनिट्स बेचे गए थें.