14 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में किफायती और ज्यादा सीटिंग कैपेसिटी वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. इस मामले में एमपीवी सेग्मेंट की कारों को मुफीद माना जाता है.
लेकिन मारुति सुजुकी की एक कार जो वैन सेग्मेंट में आती है उसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है.
5-सीटर और 7-सीटर, दोनों कॉन्फिगरेशन में आने वाली इस कार ने 90% बाजार पर कब्जा कर लिया है. हम बात कर रहे हैं Maruti Eeco की.
मारुति सुजुकी ने आज ऐलान किया है कि जब से Maruti Eeco को लॉन्च किया गया है, तब से अब तक इसके 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.
Maruti Eeco अपने सेग्मेंट की इकलौती कार है और अपने ख़ास उपयोगिता के चलते इसे कम्पटीशन देने वाला दूसरा कोई मॉडल नहीं है.
बता दें कि, साल 2010 में कंपनी ने इस कार को पहली बार लॉन्च किया था. इसका उपयोग प्राइवेट व्हीकल के अलावा कमर्शियली भी खूब किया जाता है.
5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो, टूर और एम्बुलेंस कॉन्फ़िगरेशन सहित 13 अलग-अलग वेरिएंट के साथ आने वाली Eeco में कंपनी ने 1.2 लीटर K-सीरीज़ डुअल जेट इंजन दिया है.
इसके अलावा ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है. कंपनी का कहना है कि इसकी कुल बिक्री का तकरीबन 43% हिस्सा अकेले सीएनजी वेरिएंट से आता है.
शहरी इलाकों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस कार ने अपनी लोकप्रियता साबित की है. इसकी टोटल सेल में 63% हिस्सेदारी ग्रामीण इलाकों की है.
इसका पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी प्रतिलीटर और सीएनजी वेरिएंट 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
इस कार में ड्राइवर एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, चालक और सह-चालक दोनों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम दिया गया है.