11 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
पिछले कुछ सालों से कार खरीदारी का तरीका तेजी से बदला है, ज्यादातर ग्राहक एडवांस और फैंसी फीचर्स से लबरेज कारों को तरजीह दे रहे हैं.
समय के साथ कारें भी स्मार्टफोन की ही तरह स्मार्ट हो चली हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी से लेकर सनरूफ, ट्चस्क्रीन, कैमरा इत्यादि जैसे फीचर्स अब कारों में आम हो गए हैं.
आज के समय में ज्यादातर कारों में यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर बेहतर सेफ्टी फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसी कारें भी हैं जो सेफ्टी में जीरो हैं लेकिन सड़क की हीरो हैं.
सेफ्टी रेटिंग के मामले में ये कारें बाकियों के मुकाबले भले ही पीछे हो, लेकिन बिक्री में आगे हैं. आगे की स्लाइड में देखें इन कारों की लिस्ट-
देश की सबसे सस्ती कार ऑल्टो के10 का क्रैश टेस्ट साल 2023 में किया गया था और इसे 2-स्टार रेटिंग मिली थी. कम कीमत के चलते ये कार जमकर बिकती है.
मारुति की टॉल-ब्वॉय कही जाने वाली वैगनआर को 2023 में टेस्ट किया गया था और इसे सिंगल (1) स्टार रेटिंग मिली थी. कंपनी हर महीने इसके 15,000 से ज्याद यूनिट्स बेचती है.
मारुति स्विफ्ट की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है. लेकिन इस मशहूर हैचबैक कार को क्रैश टेस्ट के दौरान केवल 1 यानी सिंगल स्टार रेटिंग मिली है.
SUV जैसा लुक और बॉक्सी डिज़ाइन एस-प्रेसो को ख़ास बनाता है. लेकिन 2022 में क्रैश टेस्ट के दौरान इसे सिंगल (1) स्टार रेटिंग मिली थी.
Renault की सबसे सस्ती हैचबैक कार Kwid को ऑल्टो का प्रतिद्वंदी माना जाता है, इस कार को केवल 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.
हुंडई की लोकप्रिय हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस को साल 2020 में क्रैश टेस्ट में 2-स्टार रेटिंग मिली थी. ये कार भी खूब बिकती है.
वैन सेग्मेंट की सरताज कही जाने वाली मारुति इको का क्रैश टेस्ट 2016 में किया गया था, उस वक्त इस कार को '0' सेफ्टी रेटिंग मिली थी. बावजूद इसके हर महीने इस कार के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बिकते हैं.