13 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
देश भर में जिस तरह से सड़कों का जाल बिछ रहा है वैसे ही रोड पर लगातार वाहनों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में एक्सीडेंटस की घटनाओं में भी इजाफा देखा जा रहा है.
सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों पर लगाम लगाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है. बीते कुछ सालों में सरकार ने वाहनों में सेफ्टी फीचर्स की अनिवार्यता पर भी फोकस किया है.
आमतौर पर वाहनों की मजबूती उनके सेफ्टी रेटिंग के आधार पर तय की जाती है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं.
इन कारों को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सबसे ज्यादा (5-स्टार) सेफ्टी रेटिंग मिली है. देखें लिस्ट-
मारुति की ये पहली कार है जिसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. एडल्ट सेफ्टी में इसने 34 अंकों में से 31.24 प्वांट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में कुल 49 अंकों में से 39.20 अंक हासिल किए है.
टाटा हैरियर ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट सेफ्टी में कुल 34 प्वाइंट्स में से 33.05 प्वाइंट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले हैं.
टाटा सफारी को एडल्ट सेफ्टी में कुल 34 प्वाइंट्स में से 33.05 प्वाइंट स्कोर किया है. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 45 अंक मिले हैं.
टाटा नेक्सन को एडल्ट सेफ्टी में 34 अंक में से 32.22 अंक मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ़्टी में इस एसयूवी ने 49 में से 44.52 प्वाइंट स्कोर किया है.
फॉक्सवैगन की सेडान वर्टस ने एडल्ट सेफ़्टी में 34 प्वाइंट्स में 29.71 प्वाइंट स्कोर किया है. इस कार को चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 प्वाइंट मिले हैं.
स्कोडा स्लाविया भी सुरक्षित सेडान कार है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 34 में से 29.71 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में इस कार ने 49 प्वाइंट में से 42 प्वाइंट हासिल किया है.
स्कोडा कुशाक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.64 प्वाइंट स्कोर किया है. इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी में कुल 49 में से 42 प्वाइंट मिले हैं.
फॉक्सवैगन टाइगुन को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.64 प्वाइंट मिले हैं. जबकि चाइल्ड सेफ्टी में इस एसयूवी ने 49 में से 42 अंक हासिल किया है.
स्कॉर्पियो-एन को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से 29.25 प्वाइंट मिले हैं. इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी में इस कार को 3 स्टार मिले हैं. इसने 49 में से 28.93 प्वाइंट स्कोर किया है.
Hyundai Verna सेडान 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. एडल्ट सेफ्टी में इसे 34 में से 28.18 प्वाइंट और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 42 अंक मिले हैं.
टाटा की सबसे सस्ती एसयूवी पंच को एडल्ट सेफ़्टी में (5 स्टार) कुल 17 में से 16.45 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में (4-स्टार) 49 में से 40.89 प्वाइंट मिले हैं.
टाटा की प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज को एडल्ट सेफ़्टी में (5 स्टार) कुल 17 में से 16.13 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में (3-स्टार) 49 में से 29 प्वाइंट मिले हैं.
महिंद्रा एक्सयूवी 700 को एडल्ट सेफ़्टी में (5 स्टार) कुल 17 में से 16.03 प्वाइंट मिले हैं. वहीं चाइल्ड सेफ्टी में (4-स्टार) 49 में से 41.66 प्वाइंट मिले हैं.