31Km का माइलेज... जबरदस्त स्पेस! 6.50 लाख में आती हैं ये परफेक्ट फैमिली कारें

28 December 2023

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में ज्यादा स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है, भले ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट ने ग्रोथ दर्ज की हो लेकिन ग्राहकों का एक वर्ग अभी भी सेडान कारों को बखूबी पसंद करता है.

आज हम आपको कुछ ऐसी किफायती सेडान कारों के बारे में बताएंगे, जो कि बड़ी फैमिली के लिए भी परफेक्ट हैं. ख़ास बात ये है कि इनकी शुरुआती कीमत 6.30 लाख रुपये है. देखें लिस्ट

कुल चार ब्रॉड ट्रिम में आने वाली Tigor देश की सबसे सेफेस्ट सेडान कारों में से एक है. इसकी कीमत 6.30 लाख से 8.95 लाख के बीच है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है.

Tata Tigor

इसमें 419 लीटर का बूट स्पेश, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

Features

इसमें 419 लीटर का बूट स्पेश, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, बटन स्टार्ट/स्टॉप, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ ABS जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

Mileage

Hyundai Aura भी कुल 4 ट्रिम में आती है और इसकी कीमत 6.44 लाख से 9.00 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इंजन इस्तेमाल किया है.

Hyundai Aura

इस सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, बतौर स्टैंडर्ड 4 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Features

हालांकि हुंडई अपनी कार के माइलेज को लेकर कोई दावा नहीं करती है, लेकिन आमतौर पर इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किलोमीटर और CNG वेरिएंट तकरीबन 21 किलोमीटर तक का माइलेज देता है.

Mileage

देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कॉम्पैक्ट सेडान Maruti Dzire की कीमत 6.51 लाख से 9.39 लाख रुपये के बीच है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ये कार कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है.

Maruti Dzire

मारुति डिजायर में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमेटिक LED हेडलाइट्स, पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Features

ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान कार है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन 22.41 किलोमीटर और CNG वेरिएंट 31.12 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. 

Mileage