5 June 2025
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय कार बाजार के लिए बीता महीना औसत दर्जे के रहा. ज्यादातर दिग्गज कार निर्माताओं की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है.
इस दौरान कुछ कारों ने बिक्री में जबरदस्त रफ्तार भी पकड़ी है. ऐसे ही एक मॉडल ने ब्रेजा-नेक्सन जैसी कारों को पछाड़ते हुए नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा किया है.
कम कीमत, बेहतर माइलेज और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के लिए मशहूर ये कार बिक्री में सबसे आगे रही है. तो आइये देखें मई की बेस्ट सेलिंग कारों की एक लिस्ट-
महिंद्रा स्कॉर्पियो मई में पांचवे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 14,401 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल के मई में बेचे गए 13,717 यूनिट के मुकाबले 5% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा चौथे नंबर पर रही है. मई में इस एसयूवी के कुल 14,860 यूनिट की बिक्री हुई है जो पिछले साल मई में बेचे गए 14,662 यूनिट के मुकाबले 1% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर रही है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के कुल 15,566 यूनिट की बिक्री हुई है. जो पिछले साल के मई में बेचे गए 14,186 यूनिट के मुकाबले 10% ज्यादा है.
मारुति अर्टिगा दूसरे पोजिशन पर रही है. कंपनी ने इसके कुल 16,140 यूनिट की बिक्री की है जो पिछले साल मई में बेचे गए 13,893 यूनिट के तुलना में 16% ज्यादा है.
मारुति डिजायर बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसका सीएनजी वेरिएंट 33 किमी तक का माइलेज देता है. इसके कुल 18,084 यूनिट बेचे गए हैं जो पिछले साल के 16,061 यूनिट के मुकाबले 13% ज्यादा है.