8 August 2025
BY: Aaj Tak Auto
नए ब्रांड्स के एंट्री के मामले में बीती जुलाई काफी बेहतर रही है. इस महीने टेस्ला और विनफास्ट जैसे ब्रांड ने इंडियन मार्केट में एंट्री की.
Photo: Tesla.com
वहीं कारों की बिक्री के लिहाज से बीता महीना औसत दर्जे का रहा. लेकिन एक कॉम्पैक्ट सेडान ने अपनी शानदार बिक्री से सेल्स चार्ट में बड़ी फेरबदल की है.
Photo: Marutisuzuki.com
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली इस कार ने सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन पर कब्जा किया है. तो आइये देखें जुलाई में बेची जाने वाली टॉप 5 बेस्ट सेलिंक कारों की लिस्ट-
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति स्विफ्ट जुलाई में पांचवे पायदान पर रही. इस कार के कुल 14,190 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 16,854 यूनिट के मुकाबले 16% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति की टॉल ब्वॉय वैगनआर के कुल 14,710 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 16,191 यूनिट के मुकाबले तकरीबन 9% कम है.
Photo: Marutisuzuki.com
मारुति अर्टिगा तीसरे पोजिशन पर रही. इसके कुल 16,604 बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 15,701 यूनिट के मुकाबले तकरीबन 6% ज्यादा है.
Photo: Marutisuzuki.com
हुंडई की मिड-साइज एसयूवी क्रेटा सेकंड पोजिशन पर है. इसके कुल 16,898 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 17,350 यूनिट की तुलना में 3% कम है.
Photo: hyundai.com
मारुति डिजायर सबको पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 बनी है. इसके कुल 20,895 यूनिट बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 11,647 यूनिट के मुकाबले 79% ज्यादा है.
Photo: ITG
बता दें कि, मारुति डिजायर ब्रांड की सबसे सुरक्षित कारों में से एक है. ये मारुति की पहली कार है जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है.
Photo: Globalncap.org