8 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
एक छोटी फैमिली के लिए हैचबैक कारों को सबसे मुफीद माना जाता है. कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो-मेंटनेंस के चलते एंट्री लेवल हैचबैक को लोग काफी पसंद करते हैं.
आज हम आपके लिए एक ऐसी लिस्ट लेकर आए हैं, ये कारें न केवल कीमत में कम हैं बल्कि अपने लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज के लिए भी जानी जाती हैं. देखें लिस्ट-
Maruti S-Presso को स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. इसमें 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है और ये CNG वेरिएंट में भी आती है.
इसकी कीमत 4.26 लाख से 6.12 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.12 किलोमीटर और CNG वर्जन 32.73 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता रेनो की छोटी कार क्विड कुल चार वेरिएंट्स में आती है. इसमें कंपनी ने 1 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है.
इस एंट्री लेवल हैचबैक कार की कीमत 4.70 लाख रुपये से लेकर 6.45 लाख रुपये तक जाती है. ये कार 20 से 21 किमी तक का माइलेज देती है.
मारुति सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है. कंपनी ने इसमें 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है.
इस कार की कीमत 5.37 लाख रुपये से लेकर 7.09 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 26 किमी और सीएनजी वेरिएंट 34 किमी का माइलेज देता है.
मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है, इसमें 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है.
इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर 5.96 लाख रुपये के बीच है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22 किमी और सीएनजी वेरिएंट 31 किमी का माइलेज देता है.