इन 5 कारों के आगे फेल हुए सभी! जमकर बिकी ये गाड़ियां

Aajtak.in

BY: Aaj Tak Auto

बीते मई महीने में एक बार फिर से टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कार ने पहले पोजिशन पर कब्जा जमाया है. 

मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार Marui Baleno देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने Baleno के कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 13,970 यूनिट्स थें.

1- Maruti Baleno

Maruti Swift देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. बीते मई महीने में इस कार के कुल 17,349 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 14,133 यूनिट्स थी. 

2- Maruti Swift

मारुति की टॉल ब्वॉय ही रफ्तार इस महीने थोड़ी धीमी रही और वो खिसक कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची. मई महीने में इस कार के कुल 16,258 यूनिट्स बेचे गएं जो कि पिछले साल के मई महीने में 16,814 यूनिट्स थें.

3- Maruti WagonR

हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर से जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है और मई महीने में ये चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इस SUV के कुल 14,449 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 10,973 यूनिट्स के मुकाबले 32% ज्यादा है.

4- Hyundai Creta 

टाटा मोटर्स की मशहूर एसयूवी नेक्सॉन देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 14,423 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 14,614 यूनिट्स थी. 

5- TATA Nexon