इन 5 कारों के आगे फेल हुए सभी! जमकर बिकी ये गाड़ियां
BY: Aaj Tak Auto
बीते मई महीने में एक बार फिर से टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कार ने पहले पोजिशन पर कब्जा जमाया है.
मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार Marui Baleno देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने Baleno के कुल 18,733 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 13,970 यूनिट्स थें.
Maruti Swift देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. बीते मई महीने में इस कार के कुल 17,349 यूनिट्स की बिक्री की गई है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में 14,133 यूनिट्स थी.
मारुति की टॉल ब्वॉय ही रफ्तार इस महीने थोड़ी धीमी रही और वो खिसक कर तीसरे पायदान पर आ पहुंची. मई महीने में इस कार के कुल 16,258 यूनिट्स बेचे गएं जो कि पिछले साल के मई महीने में 16,814 यूनिट्स थें.
हुंडई क्रेटा ने एक बार फिर से जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है और मई महीने में ये चौथी बेस्ट सेलिंग कार बनी है. कंपनी ने इस SUV के कुल 14,449 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल में बेचे गए 10,973 यूनिट्स के मुकाबले 32% ज्यादा है.
टाटा मोटर्स की मशहूर एसयूवी नेक्सॉन देश की पांचवी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 14,423 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में 14,614 यूनिट्स थी.