फरवरी में कार खरीदारों के बिहेवियर में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. लोगों ने एंट्री लेवल कार की बजाए ज्यादा एडवांस फीचर्स वाली गाड़ी को तरजीह दी है.
बीते फरवरी महीने में मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है और ये देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है.
कंपनी ने इस कार के कुल 18,592 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि जनवरी के 12,570 यूनिट्स के मुकाबले पूरे 48% ज्यादा है.
मारुति बलेनो के फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी है, इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड सपोर्ट के साथ 9-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है.
इसके अलावा Arkamys साउंड सिस्टम, रिवर्सिंग कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक एयर कंडिशन जैसे फीचर्स हैं.
इसके अलावा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इस कार में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है.
मारुति बलेनो में 6 एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स मिलते हैं. कीमत और बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.