BY: Aaj Tak Auto
यदि आप भी एक किफायती कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप बेहद कम खर्च में ही बेहतरीन हैचबैक कार के मालिक बन सकते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही बजट कारों के बारे में बताऐंगे जो न केवल कीमत में कम हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी सबसे आगे हैं. देखें स्लाइड-
ये एक हैचबैक कार है, लेकिन इसके स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली इस कार की कीमत 4.26 लाख से लेकर 6.12 लाख के बीच है.
इस कार में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है. इसका पेट्रोल मॉडल 24.12kmpl और सीएनजी मॉडल 32.73km तक का माइलेज देता है.
Renault KWID कुल चार वेरिएंट्स में आती है और इसकी कीमत 4.70 से लेकर 6.45 लाख रुपये के बीच है. कंपनी ने इसे दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन (0.8 लीटर और1.0 लीटर) के साथ पेश किया है.
इस कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, इसका मैनुअल वेरिएंट 21.46Kmpl और ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.3Kmpl का माइलेज देता है.
मारुति ऑल्टो के10 देश की सबसे सस्ती कार है, इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 5.96 लाख रुपये तक जाती है. ये पेट्रोल इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है.
इसमें 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसका पेट्रोल मॉडल 24.39 Kmpl और सीएनजी वेरिएंट 33.85 Kmpg तक का माइलेज देता है.