3.99 लाख कीमत... 33Km का माइलेज! छोटी फैमिली के सस्ती कारें

28 October 2023

Credit:Pixabay

इंडियन मार्केट में एंट्री-लेवल हैचबैक कारों की डिमांड हमेशा से रही है, हालांकि बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों ने इस सेग्मेंट को प्रभावित जरूर किया है, लेकिन आज भी कुछ कारें सबसे ज्यादा पसंद की जाती हैं.

यदि आप भी एक किफायती, लो-मेंटनेंस और बेहतर माइलेज वाली कार के तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी ही छोटी कारों की एक लिस्ट लेकर आए हैं. इनमें से कुछ मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ CNG विकल्प में भी उपलब्ध हैं. 

Maruti S-Presso के स्पोर्टी लुक और हाई स्टांस के चलते इसे खूब पसंद किया जाता है. कुल चार वेरिएंट्स में आने वाली ये कार पेट्रोल इंजन के साथ ही कंपनी फिटेड CNG किट के साथ आती है.

Maruti S-Presso

कीमत: 4.26 - 6.12 लाख 

कंपनी ने इस कार में 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 24.12 किमी और सीएनजी वेरिएंट 32.73km किमी तक का माइलेज देता है. 

Maruti S-Presso

इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट में पावर्ड विंडो, कीलेस एंट्री, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया गया है.

Maruti S-Presso

Renault Kwid दो इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 0.8 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर इंजन शामिल है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं, हालांकि बड़ा इंजन ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में भी उपलब्ध है.

Renault KWID

कीमत: 4.70 - 6.45 लाख

इस कार में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और 14 इंच के ब्लैक व्हील, कीलेस एंट्री, मैनुअल एयर कंडिशन और इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू (ORVM's) भी शामिल हैं. 

Renault KWID

KWID में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग दिया गया है. इसका मैनुअल वेरिएंट 21.46 किमी और ऑटोमेटिक वेरिएंट 22.3 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है. 

Renault KWID

इस कार में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का K10c डुअलजेट इंजन वीवीटी इंजन के साथ CNG वेरिएंट में भी आती है. सीएनजी वेरिएंट को कंपनी ने केवल मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया है.

Maruti ALTO K10

कीमत: 3.99 - 5.96 लाख

Alto K10 में कंपनी ने 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल मैनुअल एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti ALTO K10

इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसका पेट्रोल वेरिएंट 22.05 किमी और सीएनजी मॉडल 31.59 किमी का माइलेज देता है.

Maruti ALTO K10