लो बज़ट... धांसू सेफ्टी! 4.23 लाख में 6 एयरबैग वाली सस्ती कारें

18 August 2025

BY: Aaj Tak Auto

पिछले कुछ सालों में कार खरीदारों के बीच सेफ्टी को लेकर एक बड़ा कन्सर्न देखने को मिल रहा है. ज्यादा लोग ऐसी कारों का चुन रहे हैं जो बेहतर सेफ्टी फीचर्स से लैस हैं.

सेफ्टी फीचर्स के बढ़ता कन्सर्न

Photo: Freepik

कारों में दिए जाने वाले सेफ्टी फीचर्स की लिस्ट में एयरबैग (Airbag) को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. हाल ही में कई कंपनियों ने अपने कारों में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिए हैं.

6 एयरबैग है जरूरी

Photo:Marutisuzuki.com

जिसके चलते कम कीमत वाली कारों में भी सेफ्टी पहले से बेहतर हुई है. तो आइये देखें देश की वो किफायती कारें जो 6 एयरबैग के साथ आती हैं. देखें लिस्ट- 

6 एयरबैग वाली सबसे सस्ती कारें

Photo: Hyundai.com

निसान ने हाल ही में मैग्नाइट को लॉन्च किया है. इसमें 6 एयरबैग मिलता है. 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 17-19 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 6.14 लाख

Photo: Nissan.in

Nissan Magnite

हुंडई एक्स्टर में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग दिया गया है. 1.2-लीटर इंजन से लैस इस एसयूवी का पेट्रोल वेरिएंट 19 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 6.00 लाख

Photo: ITG

Hyundai Exter

सिट्रोएन सी3 के नए मॉडल को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें भी 6 एयरबैग मिलता है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है.

कीमत: 6.00 लाख

Photo: Citroen.in

Citroen C3

हुंडई आई10 के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग दिया जा रहा है. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली ये कार 18 किमी/लीटर और इसका CNG वेरिएंट 27 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 5.98 लाख

Photo: Hyundai.com

Hyundai Grand i10 Nios 

मारुति ने हाल ही में अपनी इको को 6 एयरबैग के साथ अपडेट किया है. अब इसके 7-सीटर वेरिएंट को डिस्कॉटिन्यू कर दिया गया है, ये केवल 6-सीटर वेरिएंट में आती है.

कीमत: 5.70 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Eeco

मारुति सेलेरियो भी 6 एयबैग के साथ आती है. इसमें 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 34 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.

कीमत: 5.64 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Celerio

मारुति ने हाल ही में ऑल्टो के10 में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग शामिल किया है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 25 किमी/लीटर और CNG वेरिएंट 33.85 किमी/किग्रा का माइलेज देता है.

कीमत: 4.23 लाख

Photo: Marutisuzuki.com

Maruti Alto K10