1.10 लाख गाड़ियों में आई खराबी
BY: Aaj Tak Auto
देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी दो SUV गाड़ियों में तकनीकी खराबी के चलते रिकॉल की घोषणा की है.
कंपनी का कहना है कि, XUV700 के वो मॉडल जिनका निर्माण 8 जून से लेकर 28 जून 2023 तक किया गया है, उनमें कुछ मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट सामने आया है.
Mahindra XUV700 के कुल 1,08,306 यूनिट्स को रिकॉल किया गया है, जिनकी जांच किए जाने के बाद इनमें जरूरी मरम्मत किए जाएंगे.
कंपनी ने कहा कि इंजन 'बे' में वायरिंग लूम में कुछ जोखिम के चलते इन वाहनों का निरीक्षण किया जाएगा. संभवना है कि, इससे कार के परफॉर्मेंस पर असर पड़ेगा.
इसके अलावा, 16 फरवरी, 2023 और 5 जून, 2023 के बीच निर्मित XUV400 इलेक्ट्रिक एसयूवी के भी 3,560 यूनिट्स को भी ब्रेक पोटेंशियोमीटर की जांच के लिए रिकॉल किया गया है.
ऑटोमेकर ने कहा कि सभी वाहनों का निरीक्षण और उसके बाद किसी भी तरह का बदलाव बिल्कुल नि:शुल्क किया जाएगा. इसके लिए ग्राहकों को किसी भी तरह का पैसा नहीं देना होगा.
कंपनी इस रिकॉल से प्रभावित वाहन मालिकों से स्वयं संपर्क करेगी. इसके लिए वाहन मालिकों को कॉल, मैसेज या ईमेल के जरिए संपर्क किया जा सकता है.